Etawah News : स्काउट गाइड ने 750 मास्क बीएसए को दिये

मनोज कुमार राजौरिया : कोरोना संक्रमण के दौर में मास्क की जरूरत को ध्यान में रखकर स्काउट गाइड शिक्षक भी मास्क बनाने के काम में जुटे हैं। इन शिक्षकों ने मास्क तैयार करके 750 मास्क का पैकेट जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार सिंह को सौंपा। बीएसए ने इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इस कोरोना संक्रमण काल में स्काउट शिक्षक भी समाज की पूरी मदद कर रहे हैं। यह शिक्षक लोगों को लॉकडाउन का पालन करने और सामाजिक दूरी बनाने के लिए भी प्रेरित कर रहे हैं।
इस मौके पर विपिन कुमार डी ओ सी ,अच्युत त्रिपाठी, अजय प्रताप सिंह, प्रीति मिश्रा, कमलेश कांत, अशोक यादव, सर्वजीत भदौरिया, आनन्द मिश्रा, पीयूष दीक्षित, प्रतिभा तिवारी, रेनू सिंह, स्वीटी मथुरिया व नौाशाद अली मौजूद रहे। स्काउट शिक्षकों की ओर से मास्क बनाए जाने का सिलसिला जारी है। इन मास्कों को बेसिक व माध्यमिक शिक्षा विभाग को सौंप दिया जाता है ताकि जरूरतमंदों में उनका वितरण किया जा सके।