Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayagraj News:प्रमुख सचिव और सचिव नगर विकास ने कुम्भ क्षेत्र की साफ-सफाई, शौचालयों की स्वच्छता का लिया जायजा

रिपोर्ट विजय कुमार

प्रयागराज तीर्थराज प्रयाग महाकुम्भ – 2025 को भव्य, दिव्य और स्वच्छ बनाने के लिए नगर विकास विभाग पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहा है। नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव श्री अमृत अभिजात व सचिव/निदेशक अनुज कुमार झा ने प्रयागराज में कैम्प करते हुए एक-एक व्यवस्थाओं का स्वयं जायजा ले रहे हैं। मंगलवार को सुबह सचिव श्री झा ने मेला क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए मेला मार्ग, टॉयलेट, स्नान घाट, नदी के तटों पर साफ़ सफ़ाई का जायजा लिया। उन्होंने सफाई मित्रों से संवाद करते हुए व्यवस्था को चाकचौबंद बनाये रखने के निर्देश दिए। साथ ही नदियों व घाटों पर श्रद्धालुओं द्वारा अर्पित किये गए फूल, माला, पूजा सामग्री आदि को निरंतर हटाने के भी निर्देश दिए।

सचिव श्री अनुज झा ने महाकुम्भ मेला क्षेत्र व निकटतम निकायों में स्वच्छता, रैन बसेरे, शौचालय जैसी अन्य महत्वपूर्ण सुविधाओं को व्यवस्थित रखने के लिए निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि शौचालयों की डिस्लजिंग की व्यवस्था के साथ ही निकटतम निकायों से भी मोबाइल टाॅयलेट की व्यवस्था पूर्ण रखें। मेला क्षेत्र के सभी सेक्टर्स में डस्टबिन, शौचालय की व्यवस्था एवं साफ-सफाई, रोड स्वीपिंग आदि का निरीक्षण किया जा रहा। उन्होंने शौचालयों की जेट स्प्रे से निरंतर सफाई, नियमित डिस्लजिंग, खराब शौचालयों को तत्काल व्यवस्थित करने, शौचालयों व मूत्रालयों का स्थान व दूरी की जानकारी देने वाले बोर्ड लगाने के भी निर्देश दिए।Prayagraj News: Principal Secretary and Secretary Urban Development took stock of the cleanliness of the Kumbh area and the cleanliness of the toilets

सचिव श्री झा ने महाकुंभ क्षेत्र के विभिन्न सेक्टर्स में लगाये गए अतिरिक्त अधिकारियों से स्वयं उपस्थित रहकर 24 घंटे साफ-सफाई की व्यवस्था का निरिक्षण करने के निर्देश दिए। सफाई मित्रों द्वारा हर घंटे पर गार्बेज पिंकिग, रोड स्वीपिंग कराते हुए मेला क्षेत्र में गार्बेज प्वांइट्स डेवलप न होने देने के लिए भी निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि महाकुम्भ के तीन स्नान उपरांत मेला क्षेत्र की सफाई व्यवस्था की श्रद्धालुओं ने सराहना की है। वहीं महाकुंभ को प्लास्टिक मुक्त बनाने में श्रद्धालुओं के साथ ही अखाड़ों ने भी पूर्ण सहयोग दिया है। प्लास्टिक प्लेट व ग्लास के स्थान पर दोना-पत्तल का वितरण व उपयोग कराया गया है। सचिव श्री झा ने शौचालयों तथा कुंभ क्षेत्र के घाटों में सफाई व्यवस्था बनाये रखने के लिए तैनात एस.एम.ओ. एवं सी.आई. के साथ बैठक कर गार्बेज कलेक्शन कर नजदीकी एमआरएफ एवं एसडब्लूएम प्लांट पर उनके त्वरित निस्तारण के लिए भेजने के निर्देश दिये।Prayagraj News: Principal Secretary and Secretary Urban Development took stock of the cleanliness of the Kumbh area and the cleanliness of the toilets

निरिक्षण के दौरान सचिव श्री अनुज झा के साथ अपर निदेशक (प/क) डॉ. असलम अंसारी, नगर निगम प्रयागराज के जोनल ऑफिसर श्री संजय ममगाई समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स