अम्बेडकर नगर न्यूज डा.राम मनोहर लोहिया इटौरी बुजुर्ग इण्टर कालेज में धूम धाम से मनाया गया 76 वां गणतंत्र दिवस

संवाददाता पंकज कुमार आलापुर अम्बेडकरनगर
अम्बेडकर नगर जिले के विकास खण्ड़ जहांगीरगंज अन्तर्गत डा. राम मनोहर लोहिया इण्टर कालेज इटौरी बुजुर्ग इण्टर कालेज परिसर में 76 वें गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इण्टर कालेज परिसर में प्रबंधक बजरंग वर्मा ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
आपको बता दे कि राष्ट्रगान के साथ पवित्र तिरंगे को पूर्व प्रधानाचार्या प्रमिला वर्मा सहित समस्त अध्यापक, अध्यापिकाएं कर्मचारी और छात्र छात्राओं नन्हेमुन्हे बच्चों के द्वारा सलामी दी गई। आपको बता दें कि कार्यक्रम में उपस्थित इण्टर के प्रबंधक बजरंग वर्मा ने कहा कि वीर शहीदों का जीवन संघर्ष हमें सदैव प्रेरणा देता रहेगा। आज हम गणतंत्र दिवस मना रहे हैं तो इसके पीछे वीर जवानों का बलिदान ही है। मैं उन वीर जवानों को नमन और श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। आज ही के दिन 26 जनवरी 1950 को हमारे देश में संविधान लागू हुआ था और हम भारतीय को गर्व करनी चाहिए कि हमारा संविधान विश्व का सबसे बड़ा लिखित संविधान हैं। वही इण्टर कालेज के प्रबंधक श्री वर्मा ने कहा कि आज का यह दिन भारत का एक राष्ट्रीय पर्व है। यह दिन हर भारतवासियों के लिए गौरवशाली दिन है जिसे सभी भारतीय धूमधाम से मनाते हैं। देश को आजादी दिलाने में शहीद हुए वीर जवानों को नमन और श्रद्धांजलि पुष्प अर्पित करता हूं लोगों को किया याद।पूर्व प्रधानाचार्या प्रमिला वर्मा ने कहा कि छात्र छात्राओं बच्चों ने देश भक्ति गाने की धुन पर डांस किया सांस्कृतिक कार्यक्रम नाटक भाषण प्रस्तुति पर प्रसन्न होते हुए कहा कि सभी छात्र छात्राओं को सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता में भाग लेने के अवसर को छोड़ना नहीं चाहिए ऐसे कार्यक्रम में भागीदारी छात्र छात्राओं मे विकास को आयाम देतें हैं। कहां की जिन छात्र-छात्रा ओ नन्हेमुन्हे बच्चों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया है उन सभी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया उपस्थित सभी लोगों को मिष्ठान का भी वितरण किया गया।इस अवसर पर बारी-बारी से अध्यापक और छात्र छात्राओं ने अपने विचार रखा।
कार्यक्रम का संचालन इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य विवेक वर्मा ने किया। इस मौके पर पूर्व प्रधानाचार्य प्रमिला वर्मा अध्यापक चन्द्रशेखर अनन्त नरायण तिवारी पन्नालाल रामसूरत भारती रामप्रीत राजभर प्रिंस रामअजोर मनोज कुमार दिलीप कुमार अशोक वर्मा सचिन गौड़ त्रिवेणी मिश्रा अध्यापिका शीला वर्मा रीना वर्मा सबिता यादव सुभद्रा वर्मा कौशिल्या प्रमिला यादव सुप्रिया तिवारी एकता वर्मा दिपांशी वर्मा सहित इण्टर कालेज के अध्यापक अध्यापिका व छात्र छात्रा छोटे छोटे बच्चे अभिभावक गण आदि लोग मौजूद रहे।