Breaking Newsअपराधइटावाउतरप्रदेशत्वरित टिप्पड़ी

Uttar Pradesh : जिला अस्पताल की इमरजेंसी में डाक्टर व वार्ड व्यॉय के बीच मारपीट

 

मनोज कुमार राजौरिया : इटावा जिला अस्पताल की इमरजेंसी में डाक्टर व वार्ड ब्वाय के बीच हुई नोकझोंक इतनी बढ़ गई कि डाक्टर ने वार्ड ब्वाय की धुनाई कर डाली और पुलिस के हवाले कर दिया।

साथी की पिटाई व गिरफ्तारी से नाराज इमरजेंसी के स्टॉफ में आक्रोश उत्पन्न हो गया और सभी ने काम बंद कर सीएमएस के पास जाकर नाराजगी जताई। स्टॉफ का कहना था कि जब तक उनके साथी को थाने से नहीं छोड़ा जाएगा तब तक कोई भी काम नहीं करेगा। सीएमएस के हस्तक्षेप के बाद वार्ड ब्वाय थाने से छूटकर जब अस्पताल आया तब कर्मचारी वापस काम पर लौटे।
इमरजेंसी की मिनी ओटी में वार्ड ब्वॉय ओमप्रकाश, स्टॉफ नर्स राहुल व हरिओम आपस में जोर-जोर से वार्तालाप कर रहे थे। इसी बीच ड्यूटी पर तैनात डा.पीयूष त्रिपाठी पहुंच गए और किसी बात को लेकर वार्ड ब्वाय ओमप्रकाश से उनकी नोक-झोंक हो गई। वार्ड ब्यॉय का आरोप है कि डा.त्रिपाठी ने उन्हें लातघूसों से जमकर मारापीटा और मेडिकल मुआयना कराने आए पुलिस वालों से थाने भिजवा दिया। जब अन्य कर्मचारियों को इसकी जानकारी हुई तो सभी में नाराजगी उत्पन्न हो गई और काम बंद करके सभी लोग सीएमएस डा.एसएस भदौरिया के पास जाकर जानकारी दी। साथी को छोड़ने की बात पर अड़े स्टाफ की मांग पर सीएमएस ने हस्तक्षेप किया और वार्ड ब्वाय को थाने से छोड़ दिया गया। इसके बाद ही साथियों ने काम शुरू किया। वहीं सीएमएस डा.एसएस भदौरिया का कहना है कि कर्मचारी लिखित शिकायत दें इसके बाद वह जांच कराएंगे और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में जब डा.पीयूष त्रिपाठी का कहना है कि वार्ड ब्वाय मरीजों से बदतमीजी कर रहा था। रोका तो वह उनसे अभद्रता करने लगा। फिरभी किसी प्रकार की कोई मारपीट नहीं हुई है। केवल पुलिस को सौंपा है।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स