Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayagraj News:निर्वाचन ड्यूटी में लगे कार्मिक प्रपत्र 12/12क भरकर पोस्टल बैलेट/ई0डी0सी0 के माध्यम से कर सकते हैं अपना मतदान

रिपोर्ट विजय कुमार

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 256 – फूलपुर विधानसभा उप निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत 256-फूलपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचन ड्यूटी में लगे मतदान कार्मिकों को दिनांक 08.11.2024 एवं 09.11.2024 को पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान हेतु बिशप जॉनसन गर्ल्स स्कूल एण्ड कालेज, 05 मिशन रोड, कटरा, प्रयागराज में फैसीलिटेशन सेन्टर तथा अन्य जनपद (मुरादाबाद, कानपुर नगर, अम्बेडकरनगर, मिर्जापुर, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, अलीगढ़ एवं मैनपुरी) में तैनात 256 – फूलपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के ऐसे मतदाता जो सरकारी सेवा में कार्यरत हैं और विधानसभा उप निर्वाचन-2024 में निर्वाचन कार्य में लगे है को पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान हेतु अतिरिक्त फैसीलिटेशन सेन्टर स्थापित किया गया है।

Prayagraj News:निर्वाचन ड्यूटी में लगे कार्मिक प्रपत्र 12/12क भरकर पोस्टल बैलेट/ई0डी0सी0 के माध्यम से कर सकते हैं अपना मतदान

यह केन्द्र दिनांक 08.11.2024 एवं 09.11.2024 को प्रतिदिन पूर्वाह्न 10:00 बजे से कार्य समाप्ति
तक चलेगा, जिसमें प्रशिक्षण के उपरान्त मतदान कार्मिक निर्धारित काउण्टर पर जाकर जानकारी प्राप्त कर पोस्टल बैलेट/ई०डी०सी० के माध्यम से मतदान की सुविधा का लाभ उठा सकते है । प्रपत्र 12/12क में कार्मिक के मतदाता के सम्बन्ध में जानकारी यथा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का नाम एवं संख्या, मतदान के मतदान केन्द्र का भाग संख्या एवं नाम
तथा मतदाता संख्या अंकित कर हस्ताक्षर करना होता है। इस हेतु सभी कार्मिकों को फार्म – 12 / 12क पूर्ण रूपेण भरकर अपने निर्वाचन ड्यूटी प्रमाणपत्र की छायाप्रति एवं मतदाता पहचान पत्र अथवा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित अन्य अनुमन्य पहचान पत्रों में से किसी एक पहचान पत्र की छाया प्रति संलग्न कर फैसीलिटेशन सेन्टर पर जमा करना होगा तथा जमा करने के उपरान्त फैसीलिटेशन सेन्टर पर ही सम्बन्धित कार्मिक के प्रपत्रों की जाँच कर नियमानुसार पोस्टल बैलेट उपलब्ध करा दिया जायेगा। सम्बन्धित कार्मिक द्वारा पोस्टल बैलेट प्राप्त करते हुए फैसीलिटेशन सेन्टर पर ही गोपनीय मतदान कर मत पेटिकाओं में अपना मत डालने की व्यवस्था की गयी है। ई०डी०सी० के माध्यम से मतदान करने वाले कार्मिकों को प्रपत्र – 12क के अनुसार उन्हें ई०डी०सी० सर्टिफिकेट प्राप्त कराया जायेगा, जिसके आधार पर वे मतदान
के दिन अपनी तैनाती स्थल पर ही ई०वी०एम० से मतदान कर सकेंगे।

Prayagraj News:निर्वाचन ड्यूटी में लगे कार्मिक प्रपत्र 12/12क भरकर पोस्टल बैलेट/ई0डी0सी0 के माध्यम से कर सकते हैं अपना मतदान
इस सुविधा का लाभ निर्वाचन कार्य में लगे समस्त मतदान कार्मिक जो विधानसभा 256- फूलपुर के मतदता है, उपरोक्त अभिलेखों के साथ निर्धारित समयावधि में प्राप्त कर सकते हैं। कर्मचारियों से अनुरोध है कि अपने पहचान से सम्बन्धित भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित पहचान पत्र में से कोई एक पहचान पत्र मूलरूप से लेकर फैसीलिटेशन
सेन्टर पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स