Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश

अम्बेडकर नगर न्यूज :  छः दिनों से गायब व्यक्ति का शव सड़क के किनारे गड्ढे में उतराया मिला जांच में जुटी पुलिस

संवाददाता पंकज कुमार आलापुर अम्बेडकर नगर

अम्बेडकर नगर के तहसील आलापुर क्षेत्र निकट थाना जहांगीरगंज क्षेत्र मृतक की पहचान निवास चकौता (गुलरहा) गांव निवासी राधेश्याम निषाद पुत्र रामआसरे निषाद उम्र लगभग 35 वर्ष के रूप में हुई।

Ambedkar Nagar News: Body of a person missing for six days found dumped in a ditch on the side of the road, police busy investigating

आजमगढ़ जनपद के थाना अतरौलिया में स्थित पंजाब नेशनल बैंक के बगल में सड़क के किनारे पुराने भट्टे के गड्ढे में एक व्यक्ति का शव उतराया हुए था ।एक व्यक्ति लघुशंका हेतु गया तो उसे पानी मे शव दिखाई दिया। शव मिलने की सूचना मिलते ही भारी संख्या में लोग इकट्ठा होने लगे। स्थानीय लोगो की सूचना पर पुलिस भी पहुँच गयी। पुलिश् मौके पर पहुंचकर लाश की पहचान में जुट गई। इसी दौरान मृतक के परिजन भी आ गए ।और शव की पहचान अंबेडकर नगर जिले के चकौता (गुलरहा) गांव निवासी राधेश्याम निषाद पुत्र रामआसरे निषाद उम्र लगभग 35 वर्ष के रूप में हुई,
पुलिस द्वारा इसकी सूचना उसके परिजनों को दे दिया गया था।

Ambedkar Nagar News: Body of a person missing for six days found dumped in a ditch on the side of the road, police busy investigating
मौके पर मृतक का भाई घनश्याम निषाद पहुंचा उसने बताया कि राधेश्याम की हालात कुछ ठीक नहीं थी । जनपद आजमगढ़ जिले के थाना क्षेत्र अतरौलिया में ही सीमा हॉस्पिटल में इसका इलाज चल रहा था। 26 सितम्बर को ही यह कहीं भाग गया था जिसकी तलाश की जा रही थी। मृतक के बड़े भाई घनश्याम ने बताया कि लगभग 15 वर्ष पूर्व पत्नी नीरज के साथ उनकी शादी हुई थी। इन्होंने दो शादियां की थी जिसमें एक पत्नी इनसे मुकदमा लड़ रही है। दोनों पत्नियों से एक-एक लड़के सूरज और आदित्य हैं। यह घर पर ही रहते थे।

Ambedkar Nagar News: Body of a person missing for six days found dumped in a ditch on the side of the road, police busy investigating

पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया।और परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स