Prayagraj News :राष्ट्रीय क्रीमा मुक्ति उद्घाटन दिवस के अवसर पर एल्बेंडाजोल की गोली खिलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया
रिपोर्ट विजय कुमार
दिनाक 10 अगस्त 2024 राष्ट्रीय कृमि मुक्ति उद्घाटन दिवस के अवसर पर प्रातः 11ः30 बजे बी बी सी इंटर कॉलेज शिवकुटी जनपद प्रयागराज में डा0 अरुण कुमार तिवारी प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रयागराज द्वारा विद्यालय में उपस्थित छात्र/छात्राओं को एलबेन्डाजोल की गोली खिलाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।विद्यालय में कुल 3500 पंजीकृत छात्र/छात्राओं में से उपस्थित विद्यार्थीओ जिनको एलबेन्डाजोल की गोली का सेवन कराया गया।
कार्यक्रम नोडल अधिकारी/अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 वीरेंद्र कुमार द्वारा अवगत कराया गया कि यह गोली 01 से 19 वर्ष तक के बच्चों के लिए यह गोली खिलायी जानी है। जो बच्चे किन्ही कारणो से आज नहीं आये हैं उनको यह गोली दिनांक 14 अगस्त 2024 को माप अप दिवस वाले दिन खिलायी जाएगी. राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम सलाहकार श्री मति मनु राय द्वारा बताया गया आस पास साफ सफाई, फल सब्जी धो कर उपयोग करने और खाना खाने से पहले और शौच के बाद अच्छी प्रकार से हाथ धोने, खुले मे शोच ना जाने, शरीर की साफ सफाई के बारे मे जानकारी दी.. अल्बन्दाजोल के फायदे बच्चों को बताये.. साथ ही साथ कृमि संक्रमण के लछड़ के बारे मे बताया..
साथ ही साथ छात्र छात्राओं को विस्कुट और टाफिया खिलाकर दवा खिलाई गई।
उक्त कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्य, श्रीमति रजनी शर्मा, विद्यालय प्रबंधक एवं विद्यालय की सहायक अध्यापिकायें उपस्थित थी।