संवाददाता -राजेन्द्र कुमार
वैशाली /हाजीपुर।
हाजीपुर, 10 अगस्त।
जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा के निर्देश पर नगर परिषद ने संभावित जल जमाव से निपटने के लिए एक्शन प्लान तैयार कर ली है और इस पर अमली जामा भी पहनाया जा रहा है।

बड़े-बड़े नालों के साथ-साथ पोखरो की सफाई कराई गई है। जल निकासी से संबंधित कार्यों के लिए एजेंसियों को सूचीबद्ध किया गया है। जल निकासी के लिए आधुनिक संयंत्र का उपयोग किया जा रहा है, जिसमें हाई पावर सकर मशीन, सुपर सकर मशीन,पोकलेन मशीन तथा स्पीड लीडर शामिल है।
जिन क्षेत्रों में नालों पर अतिक्रमण के कारण जल प्रवाह अवरुद्ध है, वैसे क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त कराकर नालों की सफाई कराई जा रही है।आम जनता की शिकायतें और सुझाव प्राप्त करने हेतु प्रतिदिन चौबीसों घंटे के लिए हेल्पलाइन नंबर 1800419 0608 जारी किया गया है।

सर्किट हाउस के निकट मुख्य नाला को सीधा किया गया है, जिससे शहर से जल की निकासी तेजी से हो सके।
बीएसएनल गोलंबर पर एनएच के नीचे HDD ड्रिलिंग कर एक अतिरिक्त पाइप लगाया गया है तथा एक उच्च क्षमता का डीजल पंप एवं दो इलेक्ट्रिक पंप से जल की निकासी की जा रही है। आरएन कॉलेज पोखर से मड़ई चौक की तरफ एचडीडी कराकर पानी की निकासी कराई जा रही है।समाहरणालय के सामने पेट्रोल पंप से डाक बंगला मोड तक वर्षो से बंद पड़े नल की सफाई कराई गई है।रेलवे जोनल ऑफिस के पास बंद पड़े ह्यूम पाइप को खोलते हुए दो अतिरिक्त
पाइप लगाया गया है, जिससे कि जल निकासी तेजी से हो सके।जल जमाव पर निगरानी एवं प्रभावी नियंत्रण तथा समय नागरिक सुविधा बहाल करने हेतु पूरे शहर को दो जोन में बांटकर कार्यालय कर्मियों को वार्डवार ड्यूटी 24 * 7 लगाई गई है। क्विक रिस्पांस टीम रखकर तीन शिफ्ट में जल निकासी कराया जा रहा है।

नगर कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि हाजीपुर में जल जमाव से निपटने के लिए सभी आवश्यक तैयारी कर ली गई है और इस पर काम भी किया जा रहा है।