संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
आगामी 14 सितंबर 2024 को होने वाले तृतीय नेशनल लोक अदालत को ले जिला जज सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष श्री प्रजेश कुमार ने बेतिया व्यवहार न्यायालय के पदाधिकारी गण के साथ बैठक की।
जिला जज ने सभी न्यायिक पदाधिकारीगण को निर्देशित किया कि आप सभी अपने-अपने न्यायालय से अधिक से अधिक सुलहनीय वादों को चिन्हित करें और उसमें नोटिस निर्गत करें साथ ही साथ पक्षकारों के साथ प्री सिटिंग कर पक्षकारों को सुलह के आधार पर अपने अपने वादों के निष्पादन हेतु उन्हें तैयार करें। जिला जज द्वारा यह भी कहा गया कि एन आई एक्ट संबंधित वादों, वन वाद, माप तौल से संबंधित वाद, खनन से संबंधित वाद, लेबर एक्ट से भी संबंधित वादों को चिन्हित कर इसमें पक्षकारों को नोटिस निर्गत किया जाए। ताकि अधिक से अधिक वादों का निष्पादन इस नेशनल लोक अदालत में किया जा सके।

मौके पर प्राधिकार के सचिव अमरेंद्र कुमार राज सहित सभी न्यायिक पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।