संवाददाता- मदन गोपाल
साफ-सफाई को लेकर नगर पंचायत जहाँगीरगंज की टीम पूरी तरह सक्रिय रही
जनपद- अम्बेडकर नगर में स्थित नगर पंचायत जहांगीरगंज में कस्बा जहाँगीरगंज के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में आज सवेरे 6:00 बजे से लेकर 7:30 बजे तक बारी बारी से ईद उल अजहा की नमाज पढ़ी गयी। इसमें भारी संख्या में मुस्लिम भाई पहुंचकर नमाज़ में शामिल हुए। जहां पर मस्जिद के इमामों ने उन्हें नमाज अदा कराई और देश की तरक्की के लिए हाथ उठा कर दुआ मांगी। 
आपको बता दें ईद उल अजहा का त्यौहार इस्लाम धर्म में प्रमुख स्थान रखता है और यह कुर्बानी के नाम से भी जाना जाता है। गांव देहात में लोग इसे बकरीद नाम से भी बुलाते हैं। इस त्योहार पर बकरे की कुर्बानी देना। ईदगाह पर खिताबत करते हुए मौलाना शकील अहमद बरकाती ने बताया कि कुर्बानी हज़रत इब्राहिम अलैहिस्सलाम की सुन्नत है जिसे मुसलमान पूरा करते हैं।
नमाज़ के बाद लोगों ने की कुर्बानी
आज कस्बे की जहाँगीरगंज ईदगाह, नेवारीदुराजपुर ईदगाह, ऐनवां ईदगाह, करौंदीं लाला,पुरानीबाज़ार मस्जिद, नरियांव मस्जिद, माडरमऊ मस्जिद, मंसूर गंज ईदगाह, ईदगाह बड़ागांव सहित लगभग 2 दर्जन जगहों पर लोगों ने पहुंचकर नमाज पढ़ी। इसके बाद कुर्बानी के कार्यक्रम के लिए चले गए। मालूम हो कि ये कुर्बानी का सिलसिला तीन दिनों तक चलता रहेगा। जहाँगीरगंज ईदगाह पर मौलाना शकील अहमद के खुत्बे के साथ हाफिज़ शमशाद अहमद ने ईद उल अज़हा की नमाज़ अदा कराई।
सुरक्षा व्यवस्था के लिए प्रशासन मुस्तैदी से लगा रहा
इस अवसर पर ईदगाह व मस्जिदों के पास सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतेज़ाम कर पुलिसकर्मी की तैनाती रही। तो वहीं सभी ईदगाह पर आलापुर उपजिलाधिकारी सदानंद सरोज,क्षेत्राधिकारी राम बहादुर सिंह, तहसीलदार पदमेश श्रीवास्तव,थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अतुल कुमार श्रीवास्तव के साथ स्थित का जायजा लेते रहे । कुल मिलाकर शांतिपूर्वक नमाज़ होने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली ।
साफ-सफाई को लेकर नगर पंचायत पूरी तरह सक्रिय रहा

बकरीद के मौके पर कहीं पर किसी भी तरह की गंदगी न रहे इसको लेकर नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी विनय दिवेदी के साथ साथ कर्मचारी (सफाई नायक लालचंद, योगेन्द्र कुमार इत्यादि) पूरी तरह मुस्तैद दिखे कुर्बानी के बाद निकलने वाले अवशेषों को दफनाने के लिए जगह जगह गड्ढे खुदवाए गए हैं जिससे गंदगी फैलने की कही से भी आशंका ना रहे। और साथ ही साथ चूना,बिलीचिन, मैलाथियान का भी बंदोबस्त किया गया है। नगर पंचायत के इस बेहतरीन कार्य को देखते हुए प्रत्येक वार्ड में चेयरमैन सुनीता देवी व चेयरमैन प्रतिनिधि सुनील कुमार मौर्य की खूब सराहना हो रही है।