Breaking Newsबिहार

Bihar News चुनाव ड्यूटी में आए होमगार्ड जवान की मौत

संवाददाता -राजेन्द्र कुमार

अररिया ।
अररिया-फारबिसगंज मार्ग में बरदाहा लाइन चौक के पास वाहन की चपेट में आने से चुनाव ड्यूटी में आए होमगार्ड जवान की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सिमराहा थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया।
इधर, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे मृत होमगार्ड जवान के परिजन भी सदर अस्पताल अररिया पहुंचे जिसके बाद मृत होमगार्ड जवान के शव का पोस्टमार्टम कराके के उनके परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया।

Bihar Araria: Homeguard jawan on election duty dies
मृत होमगार्ड जवान की पहचान मुजफ्फरपुर के धबोली गाय घाट निवासी कैलाश सहनी के 33 वर्षीय बेटे रोशन कुमार के रूप में हुई है। घटना के बाद सदर अस्पताल पहुंचे। मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मच गया।

Bihar Araria: Homeguard jawan on election duty diesजिला पदाधिकारी अररिया के कार्यालय से प्रेस रिलीज कर जानकारी देते हुए बताया गया कि लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के क्रम में शनिवार को अररिया जिलान्तर्गत सिमराहा थाना क्षेत्र के बरदाहा चौक के निकट हुए सड़क दुर्घटना में रौशन कुमार, गृहरक्षक सैन्य संख्या 233244 गंभीर रूप से घायल हो गए थे।उनको इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया लाया गयाजहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक के द्वारा गम्भीर रूप से घायल गृहरक्षक को प्राथमिकी जांच के बाद डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि रोशन कुमार, गृहरक्षक को फारबिसगंज विधानसभा के मतदान भवन कन्या प्राथमिक विद्यालय, डोरिया सोनापुर में चुनाव कार्य हेतु प्रतिनियुक्ति किया गया था।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स