रिषी पाल सिंह : इटावा कस्बा बसरेहर थाना इंचार्ज बसरेहर ने आज कस्बा के कई प्रतिष्ठानों पर जाकर देखा तो कस्बा मैं स्थित एक मार्केट में खरीदारी में लगे लगभग कई दर्जन खरीदार खरीदारी में लगे हुए थे उन्होंने व्यापार मंडल के पदाधिकारियों को बुलाकर मार्केट के मुख्य गेट को खुलवाने की कोशिश की लेकिन मार्केट के जिम्मेदार लोगों ने मार्केट का गेट नहीं खोला क्योंकि उसमें कई दर्जन खरीदार मौजूद थे थानाध्यक्ष बसरेहर ने चेतावनी दी, कस्बा के तमाम व्यापारियों ने बताया उस मार्केट में जिस दिन से लॉक डाउनलोड हुआ उस दिन से लेकर आज तक उक्त मार्केट बंद नहीं किया गया उक्त मार्केट में रेडीमेड कपड़ा सर्राफा जनरल स्टोर सहित कई दुकाने चल रही है ।

जिसे आज थानाध्यक्ष बसरेहर में लॉक डाउन का पालन कराने के लिए कहा लेकिन मुख्य गेट में अंदर से लगा लॉक पुलिस की चेतावनी के बाद भी नहीं खोला जा सका व्यापार मंडल के अध्यक्ष और कई पदाधिकारियों ने भी मार्केट के जिम्मेदार आनंद वस्त्र भंडार सहित उन दुकानदारों को भी कड़ी चेतावनी दी वही थानाध्यक्ष बसरेहर ने स्वयं कस्बा में चल कर कई दुकानों पर लॉक डाउन का पालन शक्ति से करने का आह्वान किया उन्होंने उन दुकानदारों को भी चेतावनी दी जो किराने की दुकान के नाम पर गुटका तमाखू बीड़ी सिगरेट और रेडीमेड मिठाइयां बेचकर लॉक डाउन का उल्लंघन कर रहे थे उनके साथ कस्बा के व्यापार मंडल अध्यक्ष सहयोग के लिए पदाधिकारियों सहित साथ चल रहे थे ।