Breaking Newsबिहार

Bihar News-राजापाकर थाना रोड में अपोलो केयर क्लिनिक ने निःशुल्क जांच शिविर किया आयोजित 

संवाददाता -राजेन्द्र कुमार 

वैशाली /राजापाकर ।
राजापाकर प्रखंड मुख्यालय के थाना रोड में अवस्थित अपोलो केयर क्लिनिक में निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया है।शिविर में दर्जनों महिला पुरुष बच्चों के हीमोग्लोबिन, ब्लड प्रेशर, मधुमेह ,वजन एवम अन्य जांच निशुल्क कर उचित परामर्श दिया गया।

Bihar News-राजापाकर थाना रोड में अपोलो केयर क्लिनिक ने निःशुल्क जांच शिविर किया आयोजित 

इस मौके पर डॉ अविनाश कुमार द्वारा शिविर में आए रोगियों के जांच कर दवा दी गई।वहीं प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर जेसिका ने महिलाओं को विभिन्न बीमारियों की जांच कर दवा दी गई।निशुल्क जांच शिविर में महिला पुरुष बच्चों की भारी तादत देखी गई।अपोलो केयर क्लिनिक के डॉक्टर अविनाश कुमार ने बताया कि वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा निशुल्क परामर्श कैंप का आयोजन किया गया है।जिसमें चिकित्सकों द्वारा निशुल्क परामर्श लेकर लोग  लाभ उठावे। वही शिविर में उपस्थित लालकेश्वर राय, आलोक कुमार यादव, विशाल सिंह, विकास कुमार, राजीव कुमार, अनिता कुमारी, नीरज कुमार, प्रभाकर कुमार आदि लोगों ने बताया कि अपोलो केयर क्लिनिक आम आदमी के विभिन्न बीमारियों को लेकर सजग है।

Bihar News-राजापाकर थाना रोड में अपोलो केयर क्लिनिक ने निःशुल्क जांच शिविर किया आयोजित डॉक्टर अविनाश कुमार एवं स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉक्टर जेसिका द्वारा शिविर के अलावा अन्य दिन भी क्लीनिक में इलाज की सर्वोत्तम व्यवस्था की गई है। डॉ अविनाश कुमार एवं डॉ जेसिका ने बताया कि अपोलो केयर क्लिनिक द्वारा समय-समय पर निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाता है।जिसका स्थानीय लोग लाभ उठावे ताकि उन्हें हाजीपुर पटना जाने से निजात मिल सके। सारी व्यवस्था उन्हें इस क्लीनिक में उपलब्ध होगी।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स