Bihar News-सोनपुर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 56 वां पुण्यतिथि मनाई गई

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
सारण/सोनपुर ।
सोनपुर । सोनपुर नगर मंडल भाजपा द्वारा डॉ राजेन्द्र प्रसाद आई टी आई गाँधी चौक सोनपुर व बैजलपुर जमुनी में भाजपा नेता व समिति सदस्य राकेश सिंह ने अपने समर्थकों के साथ श्रद्धेय पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की 56 वां पुण्यतिथि पुरे मण्डल क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाई ।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर मण्डल अध्यक्ष शशिभूषण कुमार सिंह एवं संचालन निवर्तमान नगर मण्डल अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह बब्लु ने रविवार को किया। सभी कार्यकर्त्ता ने दीनदयाल जी को श्रद्धांजलि देते हुए उनके तैल चित्रों पर माल्यार्पण करते हुए नमन किया । इस मौके पर पूर्व नगर मंडल अध्यक्ष मुकेश सिंह ने कहा कि पंडित जी ने अपना सम्पूर्ण जीवन समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को मुख्यधारा में लाने के लिए समर्पित कर दिया । वे एकात्म मानववाद व अंत्योदय के प्रणेता एवं भारतीय जनसंघ के संस्थापक रहे।
इस मौके पर उपस्थित सोनपुर बिधानसभा बिस्तारक आनंद कुमार ,नरेश सिंह,धनंजय सिंह,सुनील दुबे,महामंत्री ज्ञानसागर सिंह, मण्डल उपाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह एवं राणा विमल सिंह, अरुण कुमार सिंह, सत्येंद्र नारायण सिंह, शत्रुधन सिंह चन्द्रवंसी, सुनीता सिंह, अभय सिंह ,लालबाबू पटेल सहित पुरे मण्डल मे काफी संख्या में कार्यक्रम आयोजित किया गया । वही बैजलपुर जमुनी में समिति सदस्य भाजपा नेता राकेश सिंह ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जन्म 25 सितंबर 1916 को मथुरा उत्तर प्रदेश में हुआ था जबकि 11 फरवरी 1968 को उनकी मृत्यु हो गई थी आज हम सभी भाजपा के कार्यकर्ता व पदाधिकारी उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण करते हुए 56 वां पुण्यतिथि मना रहे हैं । पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने अपना जीवन मातृभूमि की सेवा में समर्पित कर दिए थे। उनके किए गए कार्यों को सदैव याद रखने की जरूरत है । उनके कार्य और व्यक्तित्व कृतित्व की जितनी भी प्रशंसा की जाए वह काम है।