Agra News : एंग्री यूथ एन जी ओ ने असहाय परिवारों को पहुँचाई राहत सामग्री

संवाददाता सुशील चंद्र : क़स्बा बाह में कार्यरत सामाजिक संस्था एंग्री यूथ एन जी ओ ने आज बिजौली गावँ और केंजरा रोड पर रहने वाले गरीब और असहाय परिवारों के घर आटा, चावल,दाल, नमक,रिफाइंड आदि राहत सामग्री पहुँचाई।एन जी ओ के संचालक वसीम पठान ने बताया कि किसी व्यक्ति द्वारा उन्हें फोन पर सूचना मिली थी कि बिजौली गावँ और केंजरा रोड पर कुछ असहाय और गरीब परिवार हैं जिनके पास खाने का सामान खत्म हो गया है उनके बच्चे भूख से व्याकुल हैं।इन्ही परिवारों में एक परिवार ऐसा भी है जिसका कमाने वाला मुखिया लॉक डाउन के चलते मिर्जा पुर में फँसा हुआ है और परिवार में महिला व उसके चार बच्चे हैं जिनके पास खाने के लिए कुछ भी नहीं है।
सूचना मिलते ही एन जी ओ के संचालक वसीम पठान अपनी टीम के साथ तुरंत ही राहत सामग्री लेकर पहुँचे और चिन्हित परिवारों को तुरंत ही राहत सामग्री प्रदान की।राहत सामग्री प्राप्त होते ही परिवारों में संतोष दिखाई दिया और बच्चों के चेहरों पर मुस्कान दिखायी देने लगी।राहत सामग्री पहुँचाने में वसीम पठान,शहवाज पठान,हरेंद्र कठेरिया, अनुराग और मोहन का सहयोग रहा।