दिलीप कुमार : इटावा बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से विभाग के स्कूलों में पढ़ाई लिखाई और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर जो रैंकिंग कराई गई थी उसमें इटावा को प्रदेश में तीसरा स्थान मिला है। पहले नम्बर पर मेरठ और दूसरे नम्बर पर हापुड़ ही इटावा से आगे हैं। इसे लेकर विभाग की ओर से लर्निंग आउटकम परीक्षा कराई गई थी इसके साथ ही मिशन प्रेरणा व आपरेशन कायाकल्प की रैंकिंग कराई गई थी। इस रैंकिंग में इटावा को प्रदेश में तीसरा स्थान मिलने पर विभाग में प्रसन्नता है।

इस रैंकिंग पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार सिंह ने कहा है कि जिला प्रशासन और विभाग के सहयोग के चलते इटावा को यह स्थान मिला है। उन्होंने कहा कि इससे हमें भविष्य में और भी बेहतर काम करने की प्रेरणा मिलेगी।