Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News भाकपा-माले और अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा ने नौतन प्रखंड कार्यालय पर किया जोरदार प्रदर्शन

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

भाकपा माले और खेग्रामस के राज्यव्यापी आह्वान पर आज नौतन प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर खेत मजदूरों एवम ग्रामीण गरीबों मांगों के समर्थन में एक दिवसीय धरना दिया।जिसकी अध्यक्षता खे ग्रामस के प्रखंड अध्यक्ष कॉमरेड वैद्यनाथ सहनी ने की।Bihar News CPI-ML and All India Farm and Rural Mazdoor Sabha held a strong demonstration at Nautan block office

धरना को भाकपा माले नेता सुनील कुमार राव ने संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि मोदी सरकार ने 2022तक सभी गरीबों को आवास देने की घोषणा की थी लेकिन वह पूरा नही हुआ।अभी बिहार सरकार ने जो सामाजिक – आर्थिक सर्वे कराया है उससे यह तथ्य उजागर हुआ है कि अभी 64 प्रतिशत ऐसे लोग हैं जिनके पास एक टीना या झोपड़ी का आवास है या बिल्कुल आवासबिहीन है।जिनके पास वासगीत जमीन भी नही है।वे किसी सरकारी गैर मजरूआ,सड़क,बांध,नहर ,रेलवे या बेनामी जमीन पर बसे हुए हैं। जिनपर हमेशा बेदखली की तलवार लटकी रहती है।उनके घरों पर बिना वैकल्पिक व्यवस्था के बुलडोजर चलाया जा रहा है।इससे गरीबों की पूरी जिंदगी तबाह बर्बाद हो जा रही है। माले नेता और मुखिया संघ के प्रवक्ता नवीन कुमार ने कहा जातीय गणना सर्वे के आधार पर नया वास आवास कानून बनाना जरूरी है।तभी गरीबों की जिंदगी में बदलाव आयेगी। माले सुरेश शर्मा ने कहा कि मनरेगा में न्यूनतम मजदूरी दर से भी कम मजदूरी देकर मजदूरों को लूटा जा रहा है।मोदी सरकार 429रुपए की जगह मात्र 228रुपए मजदूरी दे रही है।यह मजदूरों का सबसे बड़ा शोषण है।Bihar News CPI-ML and All India Farm and Rural Mazdoor Sabha held a strong demonstration at Nautan block office

खेग्रामस के प्रखंड सचिव रवीन्द्र राम ने कहा कि सभी गरीबों के लिए वास आवास की गारंटी,मनरेगा में 200दिन काम और 600रुपए प्रतिदिन मजदूरी की गारंटी,400रुपए के बदले 3000रुपए पेंशन,गरीबों के बिजली बिल को माफ किया जाए और 200यूनिट प्रति महीना फ्री बिजली देने की गारंटी,पजियारवा के विस्थापित 203परिवारों के पुनर्वास की जल्द व्यवस्था की जाए,नदी कटाव से विस्थापित भवानीपुर के गरीबों को वाशित जमीन दी जाए,महाजनि सूदखोरी पर रोक लगाई जाए और माइक्रो फाइनेंस कंपनियों का ब्याज दर जाए किया जाए। कार्यक्रम को धर्मेंद्र पासवान, गुलाबी देवी, ठाकुर साह, अशोक प्रसाद, रंभा देवी, लालमती देवी आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स