Bihar News-अभी तक 1813 किसानों से 11517 मेट्रिक टन धान के अधिप्राप्ति की गई

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
वैशाली /हाजीपुर।
जिलाधिकारी श्री यशपाल मीणा के द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में धान अधिप्राप्ति एवं इस मद में किसानों के भुगतान की समीक्षा की गई।
धान अधिप्राप्ति के विषय पर जिलाधिकारी को बताया गया कि जिला में 51453 मेट्रिक टन धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य है जिसके विरुद्ध अभी तक कुल 1813 किसानों से 11517 मेट्रिक टन धान की अधिप्राप्ति की गई है जो लक्ष्य का 22 प्रतिशत है। इसमें से 1389 (लगभग 77%) किसानों का राशि भुगतान कर दिया गया है। धान अधिप्राप्ति मद में किसानों को 20 करोड़ 57 लाख 81हजार रु की राशि का भुगतान कर दिया गया है। जिलाधिकारी के द्वारा किसानों को 48 घंटे के अंदर अधिप्राप्ति की राशि का भुगतान कर देने का निर्देश दिया गया ।
बैठक में बताया गया कि वैशाली जिला में कुल 193 पैक्स को इस कार्य के लिए चिन्हित किया गया था जिसमें 167 पैक्स क्रियाशील हैं। जिला में 14 मिलरों को अभी स्वीकृति दी गई है जिसमें 9 पैक्स राइस मिल एवं पांच निजी राइस मिल शामिल है। सभी पैक्सो को राइस मिल से टैग कर दिया गया है। वैसे सभी वाहनों पर जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम लगवाया गया है जो धान अधिप्राप्ति के बाद मिलों तक धान पहुंचा रहे हैं । धान अधिप्राप्ति के समय सभी पैक्सों पर बायोमेट्रिक व्यवस्था लगाई गई है। अभी तक जिला लक्ष्य के विरुद्ध समतुल्य फोर्टीफाइड सीएमआर 34846 मेट्रिक टन हुआ है जिसमें उसने चावल की मात्रा 25335 मेट्रिक टन तथा अरवा चावल की मात्रा 9511 मेट्रिक टन बताई गई है।
सहकारिता विभाग के पदाधिकारी ने बताया कि जिला में धान के अधिक प्रति 1 नवंबर 2023 से प्रारंभ हुई है जो 15 फरवरी 2024 तक चलेगी इसके लिए साधारण धान का 2183 रू प्रति क्विंटल तथा ए ग्रेड धान का 2203 रू प्रति क्विंटल दर निर्धारित है। धान अधिप्राप्ति के लिए जिला में कल 6516 किसानों के द्वारा पंजीकरण कराया गया है जिसमें 4621 रैयती किसान तथा 1895 गैर रैयत किसान शामिल हैं।
बैठक में उप विकास सहायक श्री चित्रगुप्त कुमार,अनुमंडल पदाधिकारी हाजीपुरश्री रामबाबू बैठा,अनुमंडल पदाधिकारी महुआ अपूर्वा त्रिपाठी, सहकारिता विभाग के पदाधिकारी,जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम उपस्थित थे।