संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
वैशाली /हाजीपुर । राघोपुर अंचल के जाफराबाद में संगठन के जिला सचिव रामबाबू भगत के अध्यक्षता में ग्राम सभा का आयोजन किया गया

ग्राम सभा के माध्यम से जाफराबाद गांव के उत्तर टोला में काटाव पीड़ित 250 परिवार जो जाफराबाद गांव के ही दक्षिण टोला में रैयत्ती जमीन पर वर्षों से घर बना कर रह रहे , उन्हें वास भूमि का पर्चा देने की मांग किया गया, ग्राम सभा को रामप्रसाद दास, रामनाथ दास, कांग्रेस दास, मुनारिक दास, सुधीर कुमार, रामजी दास, रामसेवक दास, लक्ष्मण दास, योगेंद्र भगत, सरोज दास, पूजा देवी, फूला देवी, रमाशंकर दास, रामेश्वर दास, जागेश्वर दास, विनोद दास, आदि ने संबोधित करते हुए कहा कि महंगाई बेरोजगारी बढ़ाने वाली जनकल्याणकारी योजनाओं में भारी कटौती करने वालीमोदी की सरकार औने, पौने मैं किसानों का जमीन अधिग्रहित कर कॉर्पोरेट घरानों को दे रही है, भूमि बैंक बनाने का फरमान जारी कर रही है, परंतु बासविहीन लोगों को बास की जमीन नहीं दे रही है, बिहार सरकार का घोषणा भी अभी तक फाइलों की शोभा बढ़ा रही है, जाफराबाद के सभी गरीब वासभूमिके पर्चा के अगल-बगल के पंचायत में 10 जनवरी से 20 जनवरी तक पदयात्रा करने के बाद आंचल मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन करेंगे, खेत मजदूर सभा संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर 26 जनवरी को जिला मुख्यालय पर आयोजित ट्रैक्टर और बाइक परेड में भी शामिल होगी
