Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश

अम्बेडकर नगर न्यूज : नव वर्ष के अवसर जश्न में डूबे‌ लोग

संवाददाता पंकज कुमार

अम्बेडकर नगर जिले के थाना राजेसुल्तानपुर अन्तर्गत नगर पंचायत राजेसुल्तानपुर राजेशहरयारपुर मे बाबा की समाधि स्थल मन्दिर परिसर में नववर्ष के मौके पर लोग जश्न में डूबे रहे।Ambedkar Nagar News: People immersed in New Year's Eve celebrations

आपको बता दें कि मंदिरों में दर्शन करने के लिए लोगों की परिवार के साथकाफी भीड़ रही। पूर्व जिला पंचाय सदस्य मनोज जयसवाल परिवार एवं मित्रो साथ समाधि स्थल में जाकर जश्न मनाए इस मौके पर धोबी गीत डांस का धमाल मचा रहा । बाबा की समाधि स्थल मंदिर में दर्शन पूजन करने के लिए लोगों का तांता लगा रहा।नए साल का जश्न मनाने के लिए नवयुवकों में खासा उत्साह था। नव वर्ष की धूम में जगह-जगह कार्यक्रमों का आयोजन करके सभी लोग अपने-अपने अंदाज में उत्सव मना रहे हैं । इस दौरान पूर्व जिला पंचायत सदस्य मनोज जायसवाल की तरफ से उपस्थित सभी को डायरी टी शर्ट मिष्ठान वितरित किया गया। मन्दिर परिसर में अपने-अपने अंदाज में नये साल का जश्न मना रहे लोगों ने एक दुसरे को नव वर्ष की शुभकामनाए दिये।Ambedkar Nagar News: People immersed in New Year's Eve celebrationspi

मौके पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य मंजू जयसवाल,अमित राजू पत्रकार कृष्णचंद दूबे, चुन्नू जयसवाल, नन्दू,ललई राम ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन महामंत्री राजकुमार मौर्या पत्रकार सिद्धार्थ श्रीवास्तव, पंकज कुमार, सुनील बिनोद अखिलेश अजीत सहित सैकड़ों ग्रामीण व महिलाएं मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स