Etawah News: Save Reservation Struggle Committee celebrated Manusmriti Dahan Diwas as Pledge Day.
ब्यूरो संवाददाता
इटावा : आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के तत्वाधान में ग्राम रजमऊ इटावा मेंमनुस्मृति दहन दिवस को संकल्प दिवस के रूप में आहूत किया गया जिसमें ABSS के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ एमपी सिंह ने कहा कि बाबा साहब ने 1927 में आज के दिन एक ऐसा ग्रंथ जो समाज में विषमता व नफरत फैला रहा था देश की एकता अखंडता को विखंडित कर रहा था को दहन कर सर्वजन के कल्याण के लिए सर्वमान्य सिस्टम /संविधान देने का संकल्प लिया था

इसलिए संगठन ने आज बाबा साहब के संकल्प को बहुजन समाज के मध्य दोहराने की इसलिए आवश्यकता समझी क्योंकि यह वंचित बहुजन समाज बाबा साहब के संघर्ष एवं बलिदान को भुलाता जा रहा है और वर्तमान व्यवस्था संविधान से इतर मनु विधान के आधार पर देश में माहौल बनाने का कार्य कर रही है जो बहुजन समाज के लिए एक बहुत बड़ा खतरा है साथ में कहा कि इस देश के वंचित बहुजन समाज को बाबा साहब ने अपने और अपने परिवार का बलिदान देकर जो सम्मान संविधान व अधिकार दिलाए वह सब खतरे में है शिक्षा को छीलने का षड्यंत्र किया जा रहा है साथ ही रोजगार को छीनने के लिए निजीकरण आउटसोर्सिंग लेटरल भर्ती प्रक्रिया चलाई जा रही है। कथित सनातनी हिंदू राष्ट्र की अवधारणा बहुजन समाज से उनका सम्मान छीनने का षड्यंत्र है यदि ऐसा नहीं है तो वर्तमान व्यवस्था जवाब दे कि सनातनी व्यवस्था में देश के मूल निवासी एससी एसटी ओबीसी जिनको कभी राक्षस कभी असुर कभी शुद्र कहा गया उनकी क्या स्थिति है?
बहुजन समाज के प्रबुद्ध जन यह समझ चुके हैं कि उनकी पीडिया का भविष्य खतरे में है तो वह भोले भाले गुमराह समाज को सचेत जागरूक कर एकजुट करने का कार्य करें तो यह समझा जाएगा कि आज का संकल्प दिवस का कार्यक्रम सार्थक सिद्ध हुआ। ऋग्वेद एवं मनुस्मृति के श्लोक का उदाहरण देते हुए समझाया कि सामने वाले की सोच कितनी खतरनाक है हमें सचेत व जागरूक रहना होगा आगे आने वाला समय हमारे लिए अच्छा नहीं दिख रहा है यह समय आपस में उलझने का नहीं है बहुजन समाज के लोगों को आपसी बिखराव समाप्त कर एक जुट एक राय होकर एक मत होने की आवश्यकता है जिससे अस्तित्व बचाया जा सके अन्यथा पीढ़ियां गुलाम बना ली जाएगी। साथ ही कहा कि हमारे महापुरुषों ने सदैव सभी के कल्याण के लिए कार्य किया है लेकिन उनके षड्यंत्रकारी लोगों ने सदैव षड्यंत्र किया है समाज को इससे सीख लेने की जरूरत है।
कार्यक्रम में ABSS के जॉन कोऑर्डिनेटर पूरन सिंह, वरिष्ठ नागरिक प्रकोष्ठ से लालाराम दोहरे जी, शैलेंद्र फ्लेमिंग, विनय कुमार, प्रवीण कुमार , जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह जी, BSI के जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार, महासचिव धर्मेंद्र कुमार , उत्तम सिंह, निर्भय सागर, वरुण कुमार, विनय कुमार गांव के पूर्व प्रधान समाज के प्रबुद्धजनों ने संकल्प दिवस पर अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि बहुजन समाज के लोगों को सामाजिक बुराइयों कुरीतियों एवं अंधविश्वास को त्याग कर बाबा साहब का विज्ञानमय, विकासमय, कल्याणमय रास्ता अपनाना चाहिए तभी उनका कल्याण होगा। प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम सिंह अंबेडकर ने कार्यक्रम का संचालन किया तथा वरिष्ठ समाजसेवी बीपी सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। सैकड़ों लोगों, बताओ बहनों ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।