संवाददाता पंकज कुमार
अम्बेडकर नगर जिले में भीम आर्मी अयोध्या मण्डल महासचिव बब्लू राज ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि बसपा सुप्रीमो बहन कु. मायावती जी द्वारा अपने भतीजे आकाश आनन्द को बसपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाकर बहुजन समाज के युवाओं को छला है। जिससे बहुजन समाज के लोगों में नाराजगी है।
जिससे लगता है कि बसपा अब बहुजन समाज की न होकर बसपा सुप्रीमो व उनके परिवार की पार्टी बनकर रह गई है।भीम आर्मी अयोध्या मण्डल महासचिव बब्लू राज ने बताया कि बसपा सुप्रीमो के इस कृत्य से बहुजन समाज के हजारों युवा पार्टी छोड़कर आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) में शामिल होकर भीम आर्मी संस्थापक एड.चन्द्रशेखर आजाद जी के साथ कंधों से कंधा मिलाकर बहुजन समाज के साथ खड़े नजर आ रहे हैं।इसी कड़ी में बब्लू राज ने बताया कि अब वक्त आ गया सभी बहुजन समाज के एकजुट होकर भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) को मजबूत कर बहुजन समाज को ताकतवर बनाएं।बब्लू राज बसपा पर हमला बोलते हुए कहा कि मा.कांशीराम द्वारा बहुजन समाज हित में बनाई गई पार्टी बसपा अब परिवारवाद के गर्त में पहुंच चुकी है।
आपको बता दें कि मा.कांशीराम जी ने अपने परिवार को राजनीति से दूर रखकर परिवार के एक भी सदस्य को बसपा का उत्तराधिकारी नहीं बनाया। वहीं पर बसपा सुप्रीमों अपने ही भतीजे को बसपा उत्तराधिकारी बनाकर बहुजन समाज को छला है, बहुजन समाज कभी माफ नहीं करेगा। बहुजन समाज के युवा अब तेजी से एड. चंद्रशेखर आज़ाद की पार्टी आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) से जुड़ रहे हैं।अब बहुजन युवा आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) रूख कर रहा है।