संवाददाता पंकज कुमार
अम्बेडकर नगर जिले के विकास खंण्ड जहांगीरगंज अन्तर्गत ग्राम पंचायत शंकरपुर वर्जी में बन रहा अमृत सरोवर भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ रहा है गंदगी से भरा पड़ा तालाब पर ग्राम प्रधान द्वारा किसी भी प्रकार की सफाई नहीं करवाइ गयी न ही टूटी फूटी सीढ़ियों को ठीक कराया गया।छठ पूजा का पर्व नजदीक है कुछ ग्रामीणों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि सरोवर के इर्द गिर्द गंदगी लगी हुई है और वहां पर टूटी फूटी सीढ़ियां है जिससे छठ व्रत रखने वाली महिलाओं एवं बेटियों के गिरने का डर है। ग्रामीणों ने समाचार पत्र के माध्यम से साफ-सफाई एवं टूटी हुई सीढ़ियों को ठीक कराएं जाने की मांग की है।
आपको बता दें कि ग्राम पंचायत में ही ग्राम प्रधान द्वारा तमाम पात्र व्यक्तियों को दर किनार कर अपने सगे भाई के नाम से 2022/2023 में सरकारी योजना अंतर्गत पशुशाला का लाभ दिलाया है परन्तु उक्त पशुशाला का दृश्य यह है कि पशुओं के नाम पर सरकारी धन और सरकार की मंशा पर पलीता लगाते हुए पशुओं को बांधने के बजाय उसमें लाभार्थी एवं उसका परिवार निवास करता है । जबकि उक्त लाभार्थी को पूर्व में प्रधानमंत्री आवास भी प्राप्त हो चुका है। उक्त प्रकरण को जानते हुए भी ब्लाक के कर्मचारी एवं अधिकारी अनजान बने हुए हैं एवं गैरजिम्मेदराना बयान से अपने आप को साफ बचते नजर आते हैं।
शासन की जनकल्याणकारी योजनाएं गरीब व्यक्तियों तक इन्हीं भ्रष्ट जन प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के कारण नहीं पहुंच पाती जो वास्तव में इनके पात्र है।