Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश

अम्बेडकर नगर न्यूज : खुले में ही फेंक दिए जाते है मृतक गौवंश नहीं डालते मृतक गौ वंश पर मिट्टी बदबू से ग्रामीण परेशान

संवाददाता पंकज कुमार

आलापुर अम्बेडकर नगर

अंम्बेडकरनगर जिले के विकास खंण्ड जहांगीरगंज अंन्तर्गत लालमन पुर गांव में बनी गौशाला की स्थिति दैयनीय है गौशाला के आस पास का प्रांगण बदबू भरा है तथा साफ सफाई का मंजर भी देखने लायक नहीं है ।इससे ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल  हैं ।

अम्बेडकर नगर न्यूज : खुले में ही फेंक दिए जाते है मृतक गौवंश नहीं डालते मृतक गौ वंश पर मिट्टी बदबू से ग्रामीण परेशानआपको बताते चलें कि गौ वंशों के इस भयानक दुर्दशा के जिम्मेदार अधिकारी भी अपना रूख गौशाला की तरफ नहीं करते।खुले में ही फेंक दिए जाते है मृतक गौवंश लालमन पुर स्थिति गौ आश्रय स्थल में यह भी देखने को आया कि जिन गौवंशो की मृत्यु हो जाती है उन्हें खुले में ही फेंक दिया जाता है। गौ वंशों को मिट्टी भी नसीब नहीं होती जबकि राज्य सरकार गौ वंशों के हित में लगातार प्रयत्न शील है ग्रामीणों ने बताया कि खुले में फेंके जाने पर शव से भयानक बदबू उठती है जिससे पास में स्थित मंदिर पर पूजा पाठ करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि विभाग को इस मामले में शक्ति बरतनी चाहिए जिससे गौवंशो की रक्षा हो सके और जिस उद्देश्य से गौशालाएं बनाई गई है ।उसका पालन हो सके ग्रामीणों ने बताया कि खंण्ड विकास अधिकारी इस मामले का निरीक्षण करने जाते रहते हैं लेकिन उन्हें बीज में ही रोक लिया जाता है जाहिर सी बात है कि अधिकारी अगर घटना स्थल पर नहीं पहुंचेगा तो निरीक्षण करने का कोई पर्याय नहीं है।

अम्बेडकर नगर न्यूज : खुले में ही फेंक दिए जाते है मृतक गौवंश नहीं डालते मृतक गौ वंश पर मिट्टी बदबू से ग्रामीण परेशान

खंण्ड विकास जहांगीरगंज अधिकारी ने कहा कि मरे तो हमको बताइए कैसे पता चलेगा कि गौशाला की गाय है या बाहरी प्रधान से बात करके दिखवा रहा हूं।ग्रामीणों ने बताया कि मन्दिर के पुजारी ने बताया कि गाय की मृत्यु के पश्चात हड़ोहर में जेसीबी से खुदाई कराकर गाय को फेंक देते हैं जिससे बदबू आती है मंगलवार को कीर्तन किया जाता है बदबू के कारण गांव से लोग नहीं आते हैं।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स