Bihar News परिवार वाले गए थे कलकत्ता और चोरों ने बंद घर से की लाखों की चोरी

संवाददाता मोहन सिह बेतिया
पश्चिम चम्पारण के बेतिया कालीबाग ओपी क्षेत्र अंतर्गत किल्ला मोहल्ला वार्ड नंबर 15, इमाम बाड़ा उर्दू स्कूल के पास कैफी आलम खान पिता स्व. आलमगीर खान के बंद घर का ताला काट कर लाखों की चोरी को चोरों ने अंजाम दिया है। चोरी का पता तब चला जब परिवार वाले बृहस्पतिवार को कलकत्ता से वापस बेतिया अपने घर पहुंचे।
घर मालिक कैफी आलम खान ने बताया कि रविवार 1 अक्टूबर को सुबह 8 बजे सपरिवार कलकत्ता बेटा का मेडिकल कॉलेज में नामांकन कराने गए हुए थे। वहां से वो बुधवार को बेतिया के लिए चलें और बृहस्पतिवार को सुबह लगभग 8:30 बजे बेतिया घर पर पहुंचे। घर पहुंचने पर उन्होंने देखा कि मुख्य दरवाजा का ताला काटा हुआ है। वहीं एक दूसरे दरवाजे का ताला बदला हुआ और अंडर लाॅक काटा गया है। जिसके पश्चात घर वालों घर की हालात देखकर डायल 112 पर सूचना दिया और लगभग 15 मिनट के अंदर डायल 112 की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। जहाँ उसके उपस्थिति में बदला गया बंद ताला को तोड़ा गया। उसके बाद परिवार वालों से बात चीत कर चोरी की जांच शुरू करते हुए कालीबाग ओपी थाना को सूचना दिया।
कैफी आलम खान ने चोरी का आकलन करते हुए बताया कि लगभग घर के आलमीरा में 1लाख70हजार रूपया नगद, साढ़े तीन लाख के जेवरात और 40हजार का चांदी था। साथ ही आलमीरा में रखा गया उनकी व्यक्तिगत डायरी, जिसमें सारा लेन देन और प्रोपर्टी का हिसाब था एवं प्रोपर्टी के कागजात गायब है।
हालांकि चोरों ने मोटरसाइकिल, टीवी और अन्य कीमती दूसरे वस्तुओं की चोरी नहीं की, जिससे चोरों की चोरी संदेहास्पद बनी हुई है। नगद, जेवरात और प्रोपर्टी के कागजात और डायरी की चोरी कहीं ना कहीं किसी कोई इरादतन साजिश के तहत चोरी को अंजाम देने की ओर इशारा कर रहा है। बहरहाल पुलिस हर बिन्दुओं पर अपनी जांच कर रही है। साथ ही कालीबाग ओपी थानाध्यक्ष पुलिस निरीक्षक दुष्यंत कुमार ने जल्द ही इस चोरी की घटना का उद्भेदन किए जाने की बात कही है।