Agra News : आशंका है टेडी बगिया क्षेत्र में कहीं फिर से नकली घी तो नहीं खा पाया जा रहा

संवाददाता प्रताप सिंह आजाद
आगरा— यमुनापार क्षेत्र में कई साल पहले नकली देसी घी के कारोबार का हू अल्लाह काफी जोर-शोर से था ।कई बार छापे भी पढ़े फूड इंस्पेक्टर द्वारा कार्यवाही भी हुईं।सैंपल भरे गए सब कुछ हुआ। लेकिन फिर एक बार आशंका जताई जा रही है ।कि कहीं टेढ़ी बगिया क्षेत्र में नकली घी का कारोबार तो नहीं चल रहा सूत्रों के अनुसार जानकारी में पता चला है। कि लोडिंग टेंपो में कुछ लोग घी के कनस्तर लाकर उनके ऊपर से कंपनी एवं ब्रांड का स्टीकर हटाने का काम करते हैं। एवं फिर से नए लेवल लगाने की तैयारी हो जाती है ।सूत्रों की माने तो इसमें कुछ महिलाएं भी जुड़ी हुई है ।
अगर उनसे बात करने की कोशिश की जाए तो यह महिलाएं सबसे पहले आगे आती सामने काफी तेजतर्रार हैं ।आदमी बात करने में पीछे रहते है। अब इससे अंदाजा लगाया जा सकता है। कि आखिर इतने सारे कनस्तर टेडी बगिया क्षेत्र के कालिंदी विहार सन्नाटे में कंपनी का लेवल हटाने का कार्य क्यों चल रहा है ।और इसका क्या कारण है आशंका है ।कि कहीँ इन कनस्तरों में नकली देसी घी भर कर कहीं बेहतर ब्रांड का बनाकर बाजार में तो नहीं खा पाया जा रहा ।
इस पर अभी तक किसी भी अधिकारी की नजर नहीं पड़ी है ।यह तो बहुत ही जांच का विषय बनता है ,न जाने यह कौन है और कहां के लोग हैं। और इन टीनो का मालिक कौन है। यह कोई कुछ नहीं जानता कहीं यह चर्बी का घी तो नहीं है। जो पहले भी एक बार काफी चर्चा में रहा है। कहीं असली घी के दामों में तो नहीं नकली घी खपाया जा रहा है ।सूत्रों ने तो यह बताया कि कुछ लोग दुकानों से बंधे हुए हैं ।जो अपने आपको नंबर वन कहलाते हैं। घी के मास्टर हैं और घी की दुकानों से लेन देन मामला काफी लंबा लगता है और कुछ भी की दुकान वाले पत्रकारों से भी जुड़े हुए हैं जिससे उन पर कोई उंगली ना उठा सके अब देखना होगा इन लोगों पर अधिकारियों की नजर कब तक पड़ेगी और ऐसे घी के कनेक्टर बालों पर अधिकारियों की नजर कब जाएगी और कब पूछताछ करेंगे अब देखना है की अगर पूछताछ करते हैं तो क्या निकाल कर आता है क्या वाकई में आशंका सच्चाई में बदल जाएगी यह तो आने वाला समय ही बताएगा