संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज़
बाह: एसओजी प्रभारी रहे वर्तमान थाना अध्यक्ष बाह कुलदीप दीक्षित को उनके उत्कृष्ट कार्य व उत्तरदायित्वों के प्रति प्रदर्शित की गयी कर्तव्य निष्ठा के लिए पुलिस आयुक्त प्रीतिंदर सिंह द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

आपको बता दें कुलदीप दीक्षित द्वारा एसओजी प्रभारी के पद पर रहते हुए उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली आदि राज्यों के व्यापारियों से बोगस कंपनी बनाकर करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया था। साथ ही लोहामंडी क्षेत्र में सर्राफ की दुकान पर फायरिंग कर लूट करने वाले लुटेरों का पर्दाफाश कर गिरफ्तार कर जेल भेजा था।

कुलदीप दीक्षित के उत्कृष्ट कार्यों के लिए पुलिस आयुक्त प्रीतिंदर सिंह ने 15 अगस्त को उन्हें जिला मुख्यालय पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।