Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayagraj News :रोजगार मेले में 421 अभ्यर्थिंयों को हुआ चयन

रिपोर्ट विजय कुमार

माॅडल कैरियर सेन्टर (विश्वविद्यालय सेवायोजन सूचना एवं मंत्रणा केन्द्र) तथा क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, प्रयागराज के संयुक्त तत्वाधान में विधान सभा क्षेत्र करछना में स्थित प्रयाग इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्नोलाॅजी एण्ड मैनेजमेंट, बेन्दौ, करछना, प्रयागराज परिसर में मंगलवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया।

Prayagraj News :रोजगार मेले में 421 अभ्यर्थिंयों को हुआ चयन

इस रोजगार मेले में मुख्य अतिथि श्री कमलेश कुमार द्विवेदी प्रतिनिधि ब्लाॅक प्रमुख करछना, प्रयागराज द्वारा बेरोजगार नवयुवकों के उज्जवल भविष्य की कामना की गयी एवं सेवायोजन कार्यालय के सार्थक प्रयास को सराहा गया। इस कार्यक्रम में उप प्रमुख श्री पंकज सिंह एवं सहा0जि0रो0स0 अधिकारी श्री प्रशान्त, जिला उपाध्यक्ष भाजपा प्रयागराज श्री ज्ञान सिंह पटेल, मेला प्रभारी श्री प्रमोद कुमार पाण्डेय एवं श्री मारूफ अहमद आदि उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का संचालन श्री राम कृष्ण भारती द्वारा किया गया। मेले में कैरियर काउंसलिग श्री के0के0 कुशवाहा, अनु0 एवं डाॅ0 सुग्रीव सिंह, पुस्तका0 द्वारा की गयी। धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाचार्य डाॅ0 सुभाष चन्द्र तिवारी द्वारा किया गया।Prayagraj News :रोजगार मेले में 421 अभ्यर्थिंयों को हुआ चयन

Prayagraj News :रोजगार मेले में 421 अभ्यर्थिंयों को हुआ चयन

कार्यक्रम में निजी क्षेत्र की कम्पनियां कैरियर ब्रीज स्किल साल्यूशन द्वारा 105, डी0एस0एस0 ग्रुप द्वारा 10, डस्की स्टैलियन कन्सल्टेंसी सर्विस प्रा0लि0 द्वारा 34, डिजर्ब कैरियर केयर प्रा0लि0 द्वारा 24, ब्राइट फ्यूचर आर्गेनिक हर्बल्स एण्ड आयुर्वेदिक प्रा0लि0 द्वारा 30, रोहित हाईब्रीड सीड प्रा0लि0 द्वारा 02, सिद्धि इन्फोटेक प्रा0लि0 द्वारा 62, कृष्णा मारूति प्रा0लि0 द्वारा 35, टेक महिन्द्रा प्रा0लि0 द्वारा 31, पे.टी.एम. द्वारा 59, जे0पी0वी0एम0जी0 मार्केट प्रा0लि0 द्वारा 07, प्रिटेश्टेन कालेज बरेली, मध्य प्रदेश द्वारा 02, आमदनी कम्पनी प्रा0लि0 द्वारा 20 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। उक्त मेले में कुल 421 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। रोजगार मेले में कुल 793 बेरोजगार अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स