संवाददाता दिलीप कुमार : इटावा ताखा तहसील में प्रशासन के निर्देश पर टनल बनाकर तैयार कर दी गई है। अब तहसील आने जाने वाले अधिकारी व कर्मचारी इसी टनल से होकर आएंगे-जाएंगे। तहसील के मुख्य द्वारा पर बनाई गई इस टनल से गुजरने वाला हर व्यक्ति यहां लगे स्प्रिंकलर से सेनेटाइज हो जाएगा। जिससे किसी के भी कोरोना वायरस की चपेट में आने की आशंका बहुत कम हो जाएगी। इस टनल में लगाई गई स्प्रिंकलर से आने जाने वाले लोगों बराबर सेनेटाइज किया जाएगा।

कई गांवों में हुआ सेनेटाइजेशन
महेवा। ग्राम पंचायत वीरपुर-सलेमपुर के प्रधान जेपी दोहरे ने पंचायत के सभी मजरों में शनिवार को सेनेटाइजेशन कराया। प्रधान ने गांवों में घूमघूम कर छिड़काव कराते हुए सभी को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक भी किया। इस दौरान उन्होंने गोपियपुर ,चकरपुर व बिहारीपुर की गलियों,नालियों व घरों के बाहर दवा का छिड़काव कराया। इस मौके पर पंचायत सचिव रमेंद्र सिंह मौजूद रहे।
★ महेवा व बहेड़ा प्रधान ने राहत कोष को दिया आधा मानदेय
महेवा। ग्राम प्रधान संगठन के आवाहन पर शनिवार को महेवा व बहेड़ा के प्रधान ने कोरोना महामारी से लड़ने के लिये सरकार को अपना आधा मानदेय प्रदान किया है। शनिवार को ग्राम प्रधान बहेड़ा राहुल तिवारी व महेवा प्रधान प्रतिनिधि अन्नू पाल ने ब्लॉक मुख्यालय पहुँचकर एक-एक माह का मानदेय 3500 -3500 रुपये बीडीओ सतीश चंद्र पाण्डेय व एडीओ पंचायत श्यामवरन राजपूत को सौंपा। उन्होंने क्षेत्र के सभी प्रधानों से इस मुसीबत की घड़ी में देश के लिए आगे आने को कहा।