Etawah News: On the death of cubs in Safari Park, SP leaders submitted a memorandum demanding action from the DM
ब्यूरो संवाददाता
इटावा : समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष गोपाल यादव के नेतृत्व में सपाइयों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर डीएम को संबोधित सफारी में तीन शावकों की मौत को लेकर जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध कमेटी बनाकर जांच करवाने की मांग की है। साथ ही दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग की है। जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने बताया कि लॉयन सफारी विश्वविख्यात सफारी पार्क है। जिसमें आए दिन सफारी प्रशासन के किसी न किसी प्रकार की लापरवाही के चलते शावकों की मौत हो रही है। यहां के अधिकारी चाहते ही नहीं है कि इस सफारी को आगे बढ़ाया जाए। आप लोग जैसा कि जानते हैं कि इटावा में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का पर्यटन स्थल हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लॉयन सफारी के रूप में बनाया है।
सरकार की शुरू से ही सफारी के लिए मंशा ठीक नहीं है। इसको सहयोग नहीं किया जाता है। सरकार की मंशा ठीक होती, 6 साल से सरकार है अगर सरकार चाहती तो सफारी और ऊपर होती। उसको भी लगातार खराब करने की कोशिश करते हैं। आप समझ गए एक ऐतिहासिक घटना हुई। इसमें शेरनी सोना ने 5 शावकों को जन्म दिया। किसी एक शेरनी को एक साथ पांच शावक देना या अपने आप में बहुत बड़ी बात है। लेकिन यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि प्रबंधन ने लगातार बात को छिपाए रखा। सिर्फ दो शावकों के जन्म की सूचना दी। 5 शावकों का जन्म होता है, लेकिन दो शावकों की सूचना दी जाती है। जिसमें से तीन शावकों की मृत्यु हो जाती है।
उन्होंने बताया कि सफारी प्रबंधन में अगर लापरवाही ना वर्ती होती तो शायद वे तीनों शावक भी आज जीवित होते। मेरा सीधा सवाल सफारी प्रबंधन से है कि शेरनी की गर्भावस्था के दौरान ही पता चल गया होगा कि उसके घर में कितने शावक हैं। अगर यह जांच नहीं करवाई गई तो यह और भी बड़ी लापरवाही की बात है। अगर जांच करवाई होती और उसका ध्यान रखा होता तो आज सोना के 5 शावक जिंदा होते। तो यह सफारी और फल फूल रही होती। इसलिए जिलाधिकारी से मांग करने आए है इस लापरवाही के पीछे जो भी जिम्मेदार हो उन पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए।
