Etawah News: The victim's mother got the case registered after getting an order from the court
ब्यूरो संवाददाता
इटावा : आठ महीने पहले घर में फांसी लगाकर युवती ने खुदकुशी कर ली थी। पीड़ित मां ने कोर्ट से आदेश कराकर दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। स्कूल आने जाने के दौरान छेड़छाड़, शादी में बाधा डालने के तहत होने वाले दामाद को धमकाने से व्यथित होकर उसने खुदकुशी की थी।
थाना भरथना में पीड़ित मां ने गांव पीपरीपुरा के नितिन शंखवार तथा गांव कुंअरा के अभिषेक के खिलाफ धमकाने तथा खुदकुशी को विवश करने का मुकदमा दर्ज कराया है। इसमें कहा गया है कि नितिन रिश्ते में भतीजा लगता है इसके बावजूद यह अपने साथी अभिषेक के साथ 19 साल की बेटी को स्कूल आने जाने के दौरान छेड़छाड़ करता था।
हम लोगों ने बेटी की शादी तय कर दी जो 06 फरवरी 23 को होनी थी। जानकारी होने पर नितिन ने होने वाले दामाद को धमकाया, बेटी को छेड़छाड़ करते हुए जान से मारने की धमकी दी। इससे व्यथित होकर बेटी ने 11 नवंबर 22 को फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। थाना जाकर रिपोर्ट दर्ज करानी चाही लेकिन पुलिस ने टहला दिया। उच्चाधिकारियों से फरियाद की पर किसी ने नहीं सुनी तब न्यायालय में गुहार लगाई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके एसआई अनिल कुमार को जांच सौंपी है।
