संवाददाता प्रताप सिंह आजाद
थाना मलपुरा प्रभारी अजय कुमार सिंह आगरा जगनेर रोड पर गश्त पर थे ।।। अचानक थाना मलपुरा प्रभारी की नजर सड़क किनारे सो रहे एक मासूम बच्चे पर पड़ी,, तभी गाड़ी रोक कर बच्चे के पास पहुँचे और बच्चे को जगाया,,, जब मासूम बच्चे से उसके घर और माता-पिता के बारे में पूछा ,,,तो मासूम बच्चा ने रोते हुए बताया कि मेरे पिता का नाम देवेंद्र है और माताजी का नाम कमलेश है,,,,वहीं बच्चा घर का पता बताने में असमर्थ रहा,,,मासूम बच्चे की उम्र करीब 7 वर्ष थी,,,
थाना मलपुरा प्रभारी ने मामले को तत्परता दिखाते हुए,, डायल 112 पश्चिमी सर्किल और आगरा जनपद के अन्य सर्किल में जानकारी दें,,,
वहीं थाना मलपुरा प्रभारी अजय कुमार सिंह के अथक प्रयास से महज 2 घंटे में बच्चे के परिजनों का पता लगाया गया और उनको सूचना दी गई उसके बाद बच्चे की सुपुर्दगी उसकी माता श्रीमती कमलेश देवी को दी गई ,, कमलेश देवी अपने बच्चे को देखकर काफी खुश नजर आए उन्होंने अपने बच्चे को अपने सीने से लगा लिया ,,,,वहीं थाना मलपुरा प्रभारी अजय कुमार सिंह की बहुत-बहुत सराहना की वही,,,मलपुरा पुलिस के सराहनीय कार्य से जनता द्वारा पुलिस की बहुत बहुत प्रशंसा की जा रही है,,,