RLD's Jayant Singh said RLD-SP alliance will continue till Lok Sabha elections
ब्यूरो संवाददाता: मनोज कुमार राजौरिया
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर अभी से घमासान शुरू हो गया है। निकाय चुनाव में रालोद कार्यकर्ताओं ने नया इतिहास रचा है। सपा से गठबंधन जारी रहेगा।रालोद अध्यक्ष व राज्यसभा सदस्य चौधरी जयन्त सिंह प्रात:11.16 बजे जैन धर्मशाला बागपत में समरसता अभियान तथा धन्यवाद सभा को संबोधित किया।
कहा कि बागपत शहर में रालोद के सिंबल पर राजुद्दीन एडवोकेट ने चौथी बार जीत दर्ज कराई। जिसने वोट दिया उनका भी सम्मान करें और जिन्होंने वोट नहीं दी उनका भी सम्मान करें। शहर के लोगों को साथ लेकर चलने का काम करें। शहर में जो विकास रह गया उसे अब कराने का काम करें।