अम्बेडकर नगर न्यूज : बसपा प्रदेश अध्यक्ष ने विपक्षी पार्टियों पर जमकर साधा निशाना

संवाददाता पंकज कुमार
अम्बेकर नगर जनपद के तहसील आलापुर क्षेत्र में बसपा प्रत्याशी के पक्ष में लोगों से समर्थन मांगने बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल सोमवार को राजेसुल्तानपुर पहुंचे। यहां उन्होंने भाजपा और सपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा के राज में महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है। वहीं, सपा पार्टी बसपा के महापुरुषों का अपमान करती है।
अम्बेडकर नगर के नवसृजित नगर पंचायत राजेसुल्तानपुर में बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी जनसभा करने बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल पहुंचे। प्राथमिक विद्यालय के सामने राजेसुल्तानपुर के प्रांगण में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए बसपा प्रदेश अध्यक्ष ने भाजपा और सपा पर जमकर निशाना साधा।उन्होंने कहा कि भाजपा के राज में महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है। वहीं, सपा पार्टी बसपा के महापुरुषों का अपमान करती है।सोमवार को बसपा के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने राजेसुल्तानपुर के बसपा प्रत्याशी कमलेश निषाद के पक्ष में आयोजित जनसभा को संबोधित किया।उन्होंने कहा कि भाजपा ने महंगाई कम करने तथा रोजगार के अवसर देने का वादा करके सत्ता हासिल की थी। लेकिन सत्ता में आने के बाद अपना वादा भूल गई है। आज महंगाई, बेरोजगारी चरम पर है। उन्होंने सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि सपा के नेता बहुजन समाज के दलित महापुरुषों की घोर विरोधी हैं।आज पूरे प्रदेश में भाजपा व सपा के विरोध की लहर है।
बसपा निकाय चुनाव में बड़ी जीत हासिल करने की ओर बढ़ रही है। इससे सभी दल घबराए हुए हैं। इस दौरान श्रीमती के.डी.गौतम पूर्व प्रत्याशी बसपा आलापुर,पूर्व सांसद घनश्याम खरवार,मुख्य सेक्टर प्रभारी दिलीप विमल,मुख्य सेक्टर प्रभारि हरिश्चंद्र गौतम,जिलाध्यक्ष सुनील सावन्त,जिला उपाध्यक्ष बलराम निषाद,बसपा नेता अर्जुन सिंह,जिला सचिव अम्बेडकर नगर राकेश कुमार गौतम,विधानसभा अध्यक्ष छेदीराम मौर्य आदि मौजूद रहे।