मनोज कुमार राजौरिया : इटावा तहसील क्षेत्र में जिले की सीमाओं का एसडीएम नंद प्रकाश मौर्य ने निरीक्षण किया। उन्होंने पुलिस कर्मियों को सीधे तौर पर निर्देश दिए कि कन्नौज, औरैया व मैनपुरी जिले की सीमाओं ने लॉकडाउन के दौरान किसी भी कीमत पर किसी को प्रवेश न दिया जाए।

एसडीएम श्री मौर्य ने कहा कि औरैया व मैनपुरी जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने के बाद सीमाओं पर और अधिक चौकसी बरती जाएगी। 14 अप्रैल तक लॉकडाउन के बाद शासन के निर्देशों का पालन कराया जाएगा। उन्होंने सभी तहसील क्षेत्र में रहने वाले लोगों से घरों में रहने की अपील की और कहा कि लोगों के सहयोग की वजह से जिले में कोई कोरोना का मरीज अभी तक पॉजिटिव नहीं पाया गया है।
उन्होंने भरतपुर ग्राम पंचायत में लोगों को मास्क बांटकर कोरोना की लड़ाई में साथ देने के लिए मास्क का प्रयोग करने को कहा। इस मौके पर थानाध्यक्ष जितेंद्र प्रताप सिंह,बीडीओ पीएन यादव,योगेन्द्र पाल सिंह, ग्राम पंचायत अधिकारी अनुज श्रीवास्तव, ग्राम प्रधान राजीव गुप्ता मौजूद रहे।