Etawah News: Conspiracy hatched to implicate the landlord in the murder case, relatives called the police
ब्यूरो संवाददाता
इटावा : थाना कोतवाली क्षेत्र के मकसूदपुरा में राजमिस्त्री की हत्या की खबर ने कोतवाली पुलिस में हड़कंप मचा दिया। लेकिन जब पुलिस घटना स्थल पर जांच करने के पहुंची तो ममला कुछ ही निकला।
मोहल्ला निवासी 62 वर्षीय कमरुद्दीन काफी लंबे समय से किडनी और चेस्ट रोग से पीड़ित था। जिसका इटावा जिला अस्पताल के अलावा सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में उपचार चल रहा था, सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के डॉक्टरों ने हालत बिगड़ने के बाद परीवारी जनों से यह बोल दिया कि अब इनको घर ले जाए इनकी अच्छे से खिदमत करिएगा। आज कमरुद्दीन की मौत के बाद उसके मकान मालिक ने पुलिस को हत्या की सूचना दे दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर आई और पड़ताल के बाद पुलिस ने हत्या की सूचना देने वाले 3 में से 2 लोगों को हिरासत में ले लिया है। हिरासत में लेकर पुलिस कोतवाली पूछताछ के लिए ले गई है।
कमरुद्दीन की पत्नी नसीब ने पुलिस पूछताछ में साफ-साफ बताया कि कमरुद्दीन काफी लंबे समय से बीमार चल रहा था और उसकी उपचार के दौरान डॉक्टरों के यह कह देने के बाद कि अब घर ले जाकर अच्छे से रखे और सेवा करें। आज सुबह कमरुद्दीन की मौत हो गई है, लेकिन कुछ लोगों ने उनकी मौत को हत्या की बात बता करके पुलिस को झूठी जानकारी दे दी। जिसके बाद पुलिस जांच करने के लिए आई है। उनका कहना है कि मकान मालिक से उनका लंबे समय से विवाद चल रहा है और इसी विवाद के बीच मकान मालिक उनके परिवारी जनों को हत्या के मामले में फंसाने के लिए यह षड्यंत्र रचा है।

