Bihar News: The District Magistrate inspected the textile and leather cluster under construction in the industrial area.
संवाददाता मोहन सिंह
बेतिया: जिलाधिकारी, कुंदन कुमार द्वारा चनपटिया स्टार्टअप जोन के समीप औधोगिक क्षेत्र, कुमारबाग में 02 लाख वर्गफीट में निर्माणाधीन टेक्सटाईल एवं लेदर कलस्टर का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अनिल कुमार, महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र, अनिल कुमार सिंह सहित बियाडा के अभियंता उपस्थित रहे।
निरीक्षण के क्रम में अभियंताओं एवं संवेदक द्वारा बताया गया कि कुल-08 प्रिफैब शेड का निर्माण कराया जा रहा है। जिसमें से 04 प्रिफैब शेड का निर्माण कार्य लगभग 80 प्रतिशत करा लिया गया है, शेष शीघ्र करा लिया जायेगा। जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि त्वरित गति से कार्य करते हुए 04 प्रिफैब शेड का निर्माण अप्रैल माह के अंत तक कराना सुनिश्चित किया जाय ताकि यहाँ अविलंब प्रोडक्शन चालू हो पाएं।
जिलाधिकारी ने कहा कि जो भी कठिनाई हो उसे साझा करें, हर संभव सहायता उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि पश्चिम चम्पारण जिले को प्लग एंड प्ले मॉडल के तहत प्रोडक्शन हब बनाने की दिशा में तेजी के साथ कार्य किया जा रहा है। चनपटिया स्टार्टअप जोन के समीप औधोगिक क्षेत्र, कुमारबाग में टेक्सटाईल एंड लेदर कलस्टर का निर्माण तीव्र गति से कराया जाना है। उन्होंने कहा कि पश्चिमी चम्पारण जिले को प्रोडक्शन हब बनाना जिला प्रशासन का बहुत बड़ा ड्रिम है। इस ड्रीम को सफलीभूत कराने हेतु सभी को तत्परतापूर्वक कार्य करना होगा ताकि यहाँ के लोगों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार उपलब्ध हो सके तथा आने वाली पीढ़ी को बेहतर भविष्य मिल सके। सभी को ऐसा प्रयास करना है कि बाहर के लोगों को पश्चिमी चम्पारण जिला रोजगार दे सके। उन्होंने कहा कि यह अत्यंत ही महत्वपूर्ण कार्य है। तीव्र गति से कार्य करते हुए उसे जल्द से जल्द क्रियाशील कराना है। कार्यों का क्रियान्वयन गुणवत्तापूर्वक एवं बेहतर तरीके से कराना सुनिश्चित किया जाय।