आशीष कुमार इटावा : थाना क्षेत्र बलरई के ग्राम जगौरा में थाना प्रभारी ओर चौकी इंचार्ज ने घरो में रहने की हिदायत दी। सम्पूर्ण देश में कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी के दृष्टिगत माननीय प्रधानमंत्री द्वारा पूरे देश में 14 अप्रैल 2020 तक संपूर्ण लॉक डाउन की घोषणा की गई। जिसके क्रम में प्रदेश एवं देश के विभिन्न स्थानों से नागरिकों द्वारा अपने घरों में रहने की हिदायत दी।

जबकि जिले के बलरई क्षेत्र मे इस लॉक डाउन का पालन नही करने के कारण थाना प्रभारी एवं क्षेत्र एवं चौकी प्रभारी देवी चरण साहू ने गांव गांव जाकर उन्हें घरो में रहने की हिदायत दी जिसके तहत लोगों को

निर्देशित किया और कहा कि लोग झुंड बनाकर ना बैठे ना ही एक दूसरे के पास रहे तथा बच्चों को घरो से बाहर खेलने को न निकलने दे, जिससे कि वायरस का खतरा ज्यादा हो सकता है और लोगों में संक्रमण बढ़ सकता है।

उन्होंने स्प्ष्ट कहा कि यदि आप लोग प्रशासन की बताई गई बातों को नही मानेंगे तो हमे आवश्यक कार्यवाही अमल में लानी होगी।