AmbedkarNagar News: सड़क मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे हो जाने से आवागमन में राहगीरों को परेशानियों का करना पड़ता है सामना।

संवाददाता पंकज कुमार
अम्बेडकर नगर: जिले के तहसील आलापुर क्षेत्र में कभी पहले प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से बनने का तमगा संजोए गिरैया-देवरिया सम्पर्क मार्ग का आज कोई पुरसाहाल नहीं है।जिससे सम्पर्क मार्ग से जुड़े गाँवों व आम राहगीरों के लिए इसपर चलना जान जोखिम में डालने से कमतर नहीं है।
आपको बता दें कि भाजपा की पूर्व विधायक अनीता कमल के मूल चौराहे गिरैया बाजार से देवरिया बाजार को जोड़ने वाले 3.75 किमी लंबे उक्त मार्ग का पहली मर्तबा निर्माण भाजपा-बसपा की संयुक्त सरकार में तत्कालीन विधायक जयराम विमल द्वारा अपने अभिन्न सहयोगी उदयराज मिश्र के प्रस्ताव पर किया गया था।जोकि आलापुर तहसील की पहली प्रधानमंत्री ग्राम सड़क भी है,किन्तु आज इस सड़क का कोई पुरसाहाल नहीं है।
ध्यातव्य है कि पूर्व विधायक अनीता कमल द्वारा पांच वर्षों तक उपेक्षित उक्त सड़क की दुर्दशा के निराकरण हेतु गत वित्तीय वर्ष में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ।उत्तर प्रदेश के अयोध्यामण्डल अध्यक्ष उदयराज मिश्र द्वारा लोक निर्माण विभाग,अम्बेडकर नगर से मांग की गयी थी।जिसके फलत: अवर अभियंता व्यास के द्वारा सड़क के पुनर्निर्माण हेतु 88.50 लाख की वित्तीय आवश्यकता को इंगित करते हुए इसे जिला योजना से अनुमोदित भी कराया गया है किंतु आजतक वित्तीय स्वीकृति न होने से उक्त प्रस्ताव का भी कोई असर नहीं रह गया है। इस बाबत बात करने पर उक्त शिक्षक प्रतिनिधि उदयराज मिश्र ने बताया कि दो बार जरिये ट्वीट मुख्यमंत्री व लोकनिर्माण मंत्री से वे मांग कर चुके हैं ।किंतु यदि बात नहीं बनी तो अब मुख्यमंत्री से जनता दरबार मे पेश होकर मांग करेंगें और ज्ञापन देंगें।