Breaking Newsबिहार

Bihar News–सामाजिक समरसता के प्रतीक थे स्व०चंदर बाबू

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

वैशाली/बिदुपुर प्रखंड क्षेत्र। महान् समाजवादी स्व चंदर बाबू के मुर्ति अनावरण समारोह एवं यज्ञ कार्यक्रम ग्राम -धबौली में आयोजित किया गया जिसमें बिहार के सेवानिवृत्त DGP एवं स्व चंदर बाबू के पौत्र के करकमलों से ग्राम पंचायत राज-चकठकुसीं कुसियारी प्रखंड-विदुपुर वैशाली के संघर्षशील कर्मठ लोकप्रिय शिक्षित युवा दिलों के धड़कन पूर्व मुखिया शिव नारायण राय के आदरणीय अग्रज श्री तेज नारायण राय (शिक्षक सह समाजसेवी) को चादर एवं डायरी देकर सम्मानित किया गया ।Bihar News--सामाजिक समरसता के प्रतीक थे स्व०चंदर बाबू

इस अवसर पर महान् स्वतंत्रता सेनानी अक्षयवट राय सर्वजन विकास समिति फुलपुरा धबौली से सम्बद्ध ग्राम , प्रखंड – विदुपुर वैशाली के अध्यक्ष – श्री भुजेद्र राय (सेवा निवृत्त शिक्षक) एवं उपाध्यक्ष- श्री बासकीत राय, निदेशक – श्री मटुकधारी राय,संचालक – श्री राम सेवक राय, मुखिया प्रतिनिधि – श्री मनोज कुमार राय, पूर्व सरपंच पति- श्री सुरेन्द्र राय (शिक्षक सह समाजसेवी)को भी सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में प्रखंड-विदुपुर के गणमान्य जन उपस्थित हुए।Bihar News--सामाजिक समरसता के प्रतीक थे स्व०चंदर बाबू

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स