सलीम खान अब्बास बने ऑल इंडिया अब्बासी महासभा के जिला उपाध्यक्ष

आगरा: प्रतापपुरा चौराहा पर स्थित अशफाक उल्लाह खां की मूर्ति पर ऑल इंडिया अब्बासी महासभा द्वारा 74वाँ गणतंत्र दिवस मनाया गया, कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि वरिष्ठ जूता व्यापारी नजीर अहमद और वक्फ विकास निगम के निर्देशक गुलाम मोहम्मद उपस्थित रहे साथ ही झंडा रोपड़ किया गया, और उन्होंने कहा की देश मे अमन शांति लोगो मे मोहब्बत बनी रहे इसका पैगाम दिया, कार्यक्रम मे लोगो को चाय और लडू का भी वितरण किया गया।
वही कार्यक्रम मे ऑल इंडिया अब्बासी महासभा के जिला अध्यक्ष आशिफ अब्बास की संस्तुति से जूता व्यापारी नजीर अहमद द्वारा सलीम खान अब्बासी को संगठन मे जिला उपाध्यक्ष नियुक्ति किया गया और उनसे कामना की गई की संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे, सलीम अब्बास ने कहा समाज के संगठन ने मुझ पर भरोसा जताया है अपनी तरफ से लोगो को जोड़ने का और भाईचारा बनाये रखने का कार्य करते रहेंगे।
कार्यक्रम मे निजाम अब्बासी, यासीन अब्बासी, नदीम नूरी जी, इमरान अब्बासी, आसिफ अब्बास, समीर अब्बासी, शाहिद अब्बासी, इसराज अब्बासी, सद्दाम अब्बास, आमीन अब्बास, फारूक अब्बासी, एहसान अब्बासी आदि लोग मौजूद रहे।