Prayagraj News :माटीकला का कार्य करने वाले उत्कृष्ट उद्यमियों को दिया जायेगा पुरस्कार

रिपोर्ट विजय कुमार
परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी श्री राम औतार यादव ने बताया है कि उ0प्र0 राज्य सरकार द्वारा गठित उ0प्र0 माटी कला बोर्ड के आदेश/निर्देश के अनुपालन में प्रयागराज मण्डल के अन्तर्गत आने वाले जनपद-प्रयागराजए फतेहपर, कौशाम्बी व प्रतापगढ़ के ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों के माटीकला उद्योग में उत्कृष्ट कार्य करने वाले उद्यमियों/शिल्पकारों को वित्तीय वर्ष- 2022-23 हेतु दिनाँक-29.01.2023 को प्रातः 10.00 बजे पुरस्कार चयन आदि की कार्यवाही प्रारम्भ की जायेगी।
इसमें माटीकला की लघु प्रदर्शनी में प्रतिभागियों द्वारा तैयार किये गये उत्पादों में से उत्कृष्ठ उत्पादों का चयन माटीकला फाइन आर्टस के विशेषज्ञो/समिति के माध्यम से किये जाने के उपरान्त चयनित शिल्पियों को प्रथम,द्वितीय व तृतीय पुरुस्कार स्वरुप धनराशि क्रमशः रु0-15000.00/ रु0-12000.00 व रु0-10000.00 से सम्मानित किया जायेगा। पुरुस्कार की धनराशि पुरुस्कार विजेता को रेखांकित चेक/आर0टी0जी0एस0/नेफ्ट के माध्यम से वितरित की जायेगी। अतः जनपद प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़ व कौशाम्बी के इच्छुक माटीकला के कारीगर अपना आवेदन पत्र सम्बंधित जनपद के जिला ग्रामोद्योग कार्यालय से आवेदन फार्म लेकर जमा कर सकते है। विशेष जानकारी के लिये सम्बंधित जनपद के जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी से सम्पर्क कर सकते है।
जनपद प्रयागराज-9580503176, जनपद-फतेहपुर 6386305972, जनपद कौशाम्बी- 9580503177, जनपद प्रतापगढ़-9580503178।
कार्यक्रम स्थल-माघ मेला प्रदर्शनी 2023, परेड ग्राउन्ड, किला गेट के सामने प्रयागराज।