Etawah News: Suryadev seen with strong cold wave, yet the temperature remained three degrees
ब्यूरो संवाददाता
इटावा: शीतलहर से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त है। नए साल का आगाज बेहद ठंड और कोहरे से हुआ। तेज हाड कपाऊ बर्फीली हवाओं से लोग बुरी तरह ठिठुरते नजर आए। स्थिति यह रही कि गुरुवार को तापमान इस सीजन के सबसे कम स्तर पर रहा और 3 डिग्री तापमान में लोग पूरे दिन कांपते रहे। दोपहर के बाद सूर्यदेव निकले पर धूप भी बेमानी रही। धूप में बैठकर भी सर्दी दूर नहीं हो रही थी।
कई दिनों से चल रही सर्द हवाओं ने गलन भरी सर्दी हो रही है। धूप की तेजी भी ठंड से राहत नहीं दिला पा रही है। गुरुवार को पारा न्यूनतम तीन डिग्री तक जा पहुंचा। लोगों को ठंड से निजात के पाने के लिए पूरे पूरे दिन अलाव का सहारा लेना पड़ा। कोहरा और सर्दी के बीच पिछले कुछ दिनों से सर्द हवाओं ने वातावरण में गलनभरी ठंड हो रही है। भले ही सूरज की किरणें दोपहर बाद अपना तेज बिखेर रही हैं लेकिन सर्दी पर प्रभाव नहीं डाल पा रही हैं। स्थिति यह है कि गलन भरी ठंड से लोगों को छुटकारा नहीं मिल रहा है।
गुरुवार को दोपहर के साथ ही सूर्यदेव के दर्शन हुए धूप निकली। धूप निकलते ही लोग धूप सेकने बैठ गए लेकिन धूप के तेजी पर सर्द हवाओं एवं गलन भरी ठंड भारी रही। सर्दी से निजात नहीं मिली। गुरुवार को तापमान न्यूनतम 3 और अधिकतम 15 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। सर्दी से छुटकारे को लोग अलाव के सहारे बने रहे।