पिनाहट आगरा। मंगलवार सुबह घने कोहरे के चलते थाना पिनाहट क्षेत्र के पिनाहट – भदरौली मार्ग स्थित धर्म सिंह पुरा गांव के पास पिनाहट की तरफ से जा रहे दूध के टैंकर ने अर्जुनपुरा की तरफ से स्कूली छात्र छात्राओं को लेकर पिनाहट आ रही स्कूल वैन में टक्कर मार दी। जिससे स्कूल वैन में सवार आधा दर्जन स्कूली छात्र छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें गंभीर अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिनाहट में भर्ती कराया है।वहीं एक छात्रा के सिर में गंभीर चोट लगने के चलते गंभीर हालत को देखते हुए आगरा रेफर किया गया है।

जानकारी के अनुसार कस्बे के मेवाराम पब्लिक स्कूल की स्कूल बैन पिनाहट कस्बा क्षेत्र के नगला दलेल व अर्जुनपुरा के स्कूली छात्र छात्राओं को लेकर पिनाहट आ रही थी। वैन में कुल 12 छात्र-छात्राएं सवार थे ।उसी दौरान पिनाहट की तरफ से भदरौली की तरफ जा रहे दूध के टैंकर ने पिनाहट – भदरौली मार्ग स्थित धर्म सिंह पुरा गांव के पास घने कोहरे के चलते स्कूली छात्र छात्राओं को लेकर आ रही को कार में भीषण टक्कर मार दी। दूध के टैंकर की टक्कर से स्कूल वैन में सवार आधा दर्जन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।
जिससे स्कूली छात्र छात्राओं में चीख-पुकार मच गई। चीख-पुकार सुन आसपास के लोगों ने स्कूली छात्र छात्राओं को स्कूल बैन से बाहर निकाला।और घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिनाहट में भर्ती कराया। कुछ घायल छात्र छात्राओं को कस्बे के न्यूज जय हॉस्पिटल में भी भर्ती कराया गया।
यह छात्र-छात्राएं हुए घायल
पिनाहट। गोपाल, विष्णु, दिनेश, विष्णु, शिवानी, शुभम सहित 6 छात्र-छात्राएं घायल हो गए।शिवानी के सिर में गंभीर चोट लगने के चलते उसे आगरा रेफर कर दिया गया है। सूचना मिलते ही स्कूल प्रिंसिपल स्टाफ मौके पर पहुंच गए। वही स्कूल वैन चालक विजय भी घायल हो गया