संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
बाह: बुधवार दोपहर क्षेत्र में पहुंचे जिलाधिकारी नवनीत चहल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाह का औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिति चेक कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने दवा भंडार कक्ष में स्टॉक को चेक किया।डिलेवरी रूम का निरीक्षण कर वार्ड में भर्ती प्रसूताओं से अस्पताल में मिल रही स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली।
इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक को अस्पताल में साफ सफाई दुरुस्त रखने और प्रसव के लिए आने वाली प्रसूताओं को 48 घंटे तक अस्पताल में भर्ती रखने के निर्देश दिए। मीडिया के सवालों से मुखातिब जिलाधिकारी ने बताया कि उक्त स्वास्थ्य केंद्र मुख्यालय से काफी दूर है और यहाँ आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों से काफी जनमानस इलाज के लिए आते हैं।यहाँ आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को बेहतर इलाज मिल सके इसके लिए स्वास्थ्यकर्मियों को निर्देश दिए हैं।
परिसर में बने पोस्टमार्टम ग्रह को आवश्यक पत्राचार कार्यवाही कर जल्द शुरू कराया जाएगा। परिसर में बन रहे बीस वार्ड के निर्माणाधीन वार्ड की गुणवत्ता को टीम गठित कर जांच कराने के अधिकारियों को निर्देश दिए। वहीं अस्पताल में महिला चिकित्सक की तैनाती भी जल्द कराए जाने का आश्वासन दिया।