Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश

अम्बेडकर नगर न्यूज : डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर कुछ अराजक तत्वों द्वारा कालिख पोत कर अपमानित 

संवाददाता पंकज कुमार

अम्बेडकरनगर जिले के तहसील जलालपुर के अन्तर्गत ग्राम सभा वाजिदपुर में हाथी पार्क के सामने कल परम पूज्य भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर कुछ अराजक तत्वों द्वारा कालिख पोत कर अपमानित करने का कार्य किया गया था।

आपको बता दें |जिसके क्रम में वाजिदपुर के लोग महिलाओं के साथ आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए शान्ति पूर्वक धरना प्रदर्शन कर रहे थे।उसी समय जलालपुर के थाना अंतर्गत के पुलिसकर्मियों ने महिलाओं के साथ बर्बरता की थी और लाठी-डंडों से दौड़ा दौड़ा कर मारा पीटा था ऐसी घटना में अंबेडकरनगर जिले में महिलाओं के ऊपर पहली बार इस तरह की घटना हुई है।जिसकी सभी विधायकों ने घोर निंदा की तथा वाजिदपुर मे कुछ महिलाओ से मुलाकात की एवं पूरे प्रकरण के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी ली|महिलाओ ने बताया कि स्थानीय पुलिस की कार्यशैली से ग्रामीणों ने गांव से पलायन कर दिया,जो लोग हैं भी वह बहुत ही डरे सहमे हुए है।

अम्बेडकर नगर न्यूज : डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर कुछ अराजक तत्वों द्वारा कालिख पोत कर अपमानित उसके बाद विधायकगण ने अधिकारियों से वार्ता कर इस मामले मे दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही कर निर्दोष लोगों को पुलिस कस्टडी से छोड़ने को कहा|इस मौके पर पूर्व मंत्री व टांडा के विधायक राममूर्ति वर्मा,पूर्व मंत्री व कटेहरी के विधायक लालजी वर्मा,पूर्व सांसद व आलापुर के विधायक त्रिभुवन दत्त, पूर्व सांसद व जलालपुर के विधायक राकेश पाण्डेय लोग आदि लोग मौजूद रहे|

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स