संवाददाता गुलाब चंद्र गौतम : थाना मान्धाता चौकी क्षेत्र देल्हूपुर के खरवाई गाँव निवासी ननकऊ पुत्र मजीद नाऊ व मुन्नू पुत्र इस्लाम के बीच काफी पुराना विवाद चल रहा था कि आज सुबह 11बजे गाँव में ही आपस में भिड़ गए जिसमे मुन्नू व सलाह उददीन ईसा नाऊ ने . ननकऊ को बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर दिया व एक के पैर भी तोड़ डाला सूत्रों के अनुसार मौके पर फ़ायर भी हुआ है ।

घायल को जिला अस्पताल भेजा गया लेकिन हलात नाजुक देखते हुए मण्डल हास्पिटल स्वरूपरानी प्रयागराज के लिए रिफर किया गया और इलाज के दौरान ननकऊ की मृत्यु हो गई जब मृत की सूचना घर तक पहुंची तो कोहराम मचगया मौके पर मान्धाता कोतवाल अपने दल बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था टाइट दो लोगो को गिरफ्तार कर लिया गया है ।