Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayagraj News बी एस एन एल वेन्डिग जोन में फूड वेन्डरो को मिली दुकाने

रिपोर्ट विजय कुमार

प्रयागराज, नवाब युसुफ रोड स्थित बी.एस.एन एल वेन्डिग जोन के लिए सुभाष चौराहे से हाईकोर्ट डा०अम्बेडर की मूर्ती बालमीकी चोराहा से खाबन्दा चौराहे के आस-पास मुख्य मार्ग के पटरी दुकानदारों को चिंहित वेन्डर जोन में 107 पटरी दुकानदारों को दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन शहरी पथ विक्रेताओ के सहायतार्थ योजना के अन्तर्गत बी एस एन एल आकिस के पास निर्मित वेंडिग जोन में अस्थाई विस्थापन हेतु लॉटरी के माध्यम से फूड हब के लिए 30 पंजिकृत पटरी दुकानदारो को अपर नगर आयुक्त अविनाश राय की अध्यक्षता में ताऊन वेन्डिग कमेटी के सदस्यो की उपस्थिती में करायी गयी।

जिसकी वीडियो ग्राफी फोटो ग्राफी के पंजिकरण की रसीद के साथ 48 दुकानदारो की लाटरी करायी गयी। टी वी सी सदस्य रवि शंकर द्विवेदी ने बताया बचे हुये 18 पथ विक्रेताओ को आगे होने वाली लाटरी में प्राथमिक्ता दी जायेगी। वर्तिका सिंह ने बताया शासन से बजट मिलते ही आगे की दुकानो आंवटन किया जायेगा।

Prayagraj News बी एस एन एल वेन्डिग जोन में फूड वेन्डरो को मिली दुकानेलाटरी में पी ओ डूडा वर्तिका सिंह अंशूमान गौड़ कर अधीक्षक जोन 3पुलिस विभाग से नामित सदस्य रवि शंकर द्विवेदी विमल गुप्ता मुकेश सोनकर लीला वती पाण्डे गनेश गुप्ता मो० अनस सहित नामित सदस्य उपस्थि रहे। लाटरी में मिली दुकानदारो ने पिछले कई वर्षों से इंतजार में थे कब मिलेगी दुकाने आज सपना साकार हुआ।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स