Agra News: फेसबुक पर हुई मोहब्बत , शादी, आत्महत्या

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
बाह: थाना बाह क्षेत्र के जरार में युवक द्वारा की गयी आत्महत्या सुनने में किसी फिल्मी घटनाक्रम के जैसी है लेकिन यह कहानी नही वास्तविकता है।
जानकारी के मुताबिक जरार के मोहल्ला क्रांतिनगर निवासी युवक राजू (24) पुत्र प्रेमशंकर उर्फ पप्पू की करीब एक वर्ष पहले कोटा राजस्थान निवासी युवती निकिता (22) से फेसबुक पर दोस्ती हो गयी। दोस्ती में दोनों में फोन पर चैटिंग और बातें होने लगी और दोस्ती प्यार में बदल गयी। इतना ही नहीं प्यार में पागल युवती घर बार छोड़कर कोटा से बाह चली आयी और युवक से शादी कर ली। दोनों पति पत्नी बनकर गावँ में रह रहे थे। रविवार को युवती के परिजनों को दोनों के गावँ में होने की सूचना मिली जिस पर वे राजस्थान पुलिस को लेकर बाह पहुंच गए जहाँ से स्थानीय पुलिस को लेकर युवक के घर पहुंचे लेकिन युवक घर पर नहीं मिला। युवक के परिजनों के मुताबिक वह दोपहर बाद राजस्थान जाने की कहकर घर से निकला था लेकिन वह लौट कर नही आया। सोमवार सुबह पुलिस द्वारा उन्हें युवक के आम का पुरा नहर के किनारे आम के पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटके होने की सूचना मिली। पुलिस ने युवक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
परिजनों का आरोप है कि युवक ने पुलिस की दबिश से घबराकर आत्महत्या की है। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। युवती पांच माह की गर्भवती बतायी गयी है।