Etawah News: भाजपाइयों ने निकाली अमृत महोत्सव तिरंगा यात्रा
अमृत महोत्सव तिरंगा यात्रा

संवाददाता:आशीष कुमार
जसवंतनगर (इटावा): आजादी की 75वीं अमृत महोत्सव का जश्न पूरा देश मना रहा है। भारत सरकार आजादी के महोत्सव पर हर घर तिरंगा अभियान के प्रति जागरूकता तिरंगा यात्रा भारतीय जनता पार्टी द्वारा नगर में भारी संख्या में तिरंगा रैली निकाली गई। यह तिरंगा यात्रा रामलीला मैदान से युवा भाजपा नेता जितेंद्र शीलू तोमर के संयोजकत्व में रामलीला मैदान में बने शहीद स्तंभों पर पुष्प अर्पित कर भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत ने झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान भाजपाइयों ने नगर में सैकड़ो की संख्या में बाइक सवार अपने वाहनों पर तिरंगा लगाए डीजे पर थिरकते हुए भारत माता की जय, वंदे मातरम, जय श्रीराम के नारों से नगर गूंज उठा। यात्रा में नगर पालिका अधिसासी अधिकारी रामेन्द्र सिंह शामिल रहे।
यह तिरंगा यात्रा रामलीला तिराहे से जीजीआईसी रोड, हाईवे बस स्टैंड चौराहा, बड़ा चौराहा, कटरा बुलाकीदास, कटरा खूबचंद, फक्कड़पुरा होते हुए बिलैया मठ पहुंची जहां से कसाई टोला, जैन मोहल्ला, कैला देवी, छोटा चौराहा, नदी का पुल, लुधपुरा तिराहा, स्टेशन रोड से होकर रेलवे ओवरब्रिज पार करते हुए कचौरा रोड स्थित वन विभाग की कोठी स्थल पर पहुंची जहां यात्रा के समापन की घोषणा की गई। कार्यक्रम सयोंजक जितेंद्र शीलू तोमर की संयोजक , शिवकांत चौधरी, वरिष्ठ भाजपा नेता डॉक्टर राजबहादुर सिंह यादव, आरएसएस के जिला संघ चालक रामनरेश शर्मा, अन्नू गुप्ता, मुकेश यादव, सुबोध तिवारी, जितेन्द्र गौड़, संजीव भदौरिया, विवेक शाक्य गुड्डू, सुबोध तिवारी, प्रशांत चौबे, जितेंद्र गौड़, सुग्रीव धाकरे, अजय बिंदु यादव, सुरेश गुप्ता, अजय बिंदू यादव, नन्द किशोर राजपूत, ओमकुमार राजपूत, रामसेवक राजपूत व प्रभारी शीलू तोमर यात्रा में अग्र पंक्ति में चल रहे थे। यात्रा में थाना प्रभारी अब्दुल सलाम सिद्दीकी सहित मय पुलिस के मौजूद रहे।